भूल भुलैया 3 में दिलजीत के साथ पिटबुल की एंट्री, इंटरनेशनल बीट्स पर इंडियन तड़का…

Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: इस दिवाली रिलीज होने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के रिलीज को लेकर फैंस बेताब हैं। अनीस बज्मी भूल भुलैया के तीसरे पार्ट को हिट बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में इस फ्रेंचाइजी ने दो बड़े सिंगर्स के साथ कोलैबोरेशन किया है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Teaser Out: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ आजकल खूब सुर्खिया बटोर रहा है। ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लिए साल 2024 बेहतरीन साबित हुआ है। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इस मूवी में एक बार फिर मंजुलिका का डरावना अवतार देखने को मिलने वाला है। अब देखना होगा कि कार्तिक आर्यिन के लिए ये साल कैसा साबित होता है। फिल्म की रिलीज में कम वक्त बचा है। लेकिन मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 3’ को हिट बनाने के लिए दो बड़े सिंगर्स के साथ कोलैबोरेशन किया है.

मेकर्स ने जमाई तिकड़ी

पिटबुल, दिलजीत दोसांझ और भूल भुलैया फ़्रेंचाइज़ी के स्टार नीरज श्रीधर की पावरहाउस तिकड़ी कल्चर और बीट्स का एक शानदार मेल लेकर आई है। कंपोजर प्रीतम और तनिष्क बागची ने शानदार ढंग से एक ऐसा सोनिक एक्सपीरियंस तैयार किया है, जो मॉडर्न बीट्स को खूबसूरती से इंडियन वाइब के साथ मिक्स करेगा।

गाने की बीट्स इंटरनेशनल म्यूजिक को मिलाकर बनाई गई है जो सुनने में काफी एक्साइटिंग है जिसे सुनते ही आपके पैर थिरकने लगेगें। फैंस भी इस गाने पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाने की टीजर देखते ही फैंस पिटबुल- दिलजीत और नीरज की जमकर तारीफें कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि ये गाना इस साल का सुपरहिट ट्रैक होगा। फिल्म की बात करें तो, भूल भुलैसा 3 इस साल 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button