Tripti Dimri के हाथ से फिसली ‘आशिकी 3’, वजह जानकर टूट जाएगा फैंस का दिल

Tripti Dimri: आशिकी फिल्म के सीक्वल ‘आशिकी 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि तृप्ति डिमरी अब इस फिल्म से बाहर हो गई हैं। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

Tripti Dimri आज कल काफी चर्चाओं में हैं। वजह है उनकी दो फिल्में Animal और Bhool Bhulaiyaa 3 दोनों ही फिल्मों में तृप्ति के किरदार को खूब पसंद किया गया। इसी फिल्म की सफलता के बाद उनकी झोली में बहुत सारी फिल्में आकर गिरीं। इन्हीं में से एक थी Aashiqui 3। लेकिन अब खबर ये है कि Anurag Basu के डायरेक्शन में बनने जा रही इस से उन्हें निकाल दिया गया है। वजह उनकी पिछली दोनों फिल्में ‘एनिमल’ और ‘भूल भुलैया 3’ ही हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

Tripti Dimri के हाथ से फिसली ‘आशिकी 3

हाल ही में मिड-डे की एक खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया कि तृप्ति अब आशिकी 3 में काम नहीं करेंगी. रिपोर्ट में कहा गया कि शूटिंग में देरी के कारण तृप्ति ने अपने मन से फिल्म छोड़ दी है. ऐसे में लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है, जबकि कई रिपोर्टों ने अनुमान लगाया जा रहा है कि शारवरी वाघ इस दौड़ में आगे हैं. फिलहाल मेकर्स या स्टारकास्ट की तरफ से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है, ना ही हम इसकी पुष्टी करते हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तृप्ति ने फिल्म साइन कर ली है. जल्द ही ये पिक्चर फ्लोर पर भी आने वाली थी. मगर मेकर्स ने उनकी ‘एनिमल’ और ‘भूल भुलैया 3’ वाली इमेज का हवाला देते हुए उनसे ये प्रोजेक्ट ले लिया है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

‘एनिमल’ में तृप्ति ने ग्रे शेड का किरदार निभाया था. जो झूठ बोलती है. ‘भूल भुलैया 3’ में भी उनका कुछ ऐसा ही रोल था. अब मेकर्स का मानना है कि ‘आशिकी 3’ के में सच्चे और पवित्र प्यार वाले कॉन्सेप्ट पर तृप्ति की ये इमेज फिट नहीं बैठेगी.

Back to top button