CID से गायब होगा ये मेन कैरेक्टर, फैंस को लगेगा तगड़ा झटका

Shivaji Satam in CID : फेमस टीवी शो ‘CID’ के आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिस से मेन कैरेक्टर की मौत हो जाएगी। हालांकि शो के पहले के दौर में भी किरदार मरकर वापस लौटे थे, इस बार ऐसा नहीं होने की संभावना है।

Shivaji Satam in CID : टेलीविजन के फेमस शो सीआईडी (CID) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस ट्विस्ट को जानकर निश्चित रूप से फैंस को तगड़ा झटका लगेगा। सीआईडी से एक मेन कैरेक्टर के शो से बाहर होने की खबर आ रही है। इस कैरेक्टर का नाम सुनकर आप निराश हो जाएंगे। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

इस मेन कैरेक्टर को होगी मौत

फेमस टीवी शो ‘सीआईडी’ में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिसमें एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार मरने वाला है। अनुभवी एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam CID) का प्ले किया गया यह किरदार कई सालों से टीम CID का कर्ता-धर्ता बना हुआ है। करीबी सूत्रों के अनुसार आने वाले एपिसोड में यह किरदार तब मरता हुआ दिखाई देगा जब एक बम विस्फोट दुर्घटना होगी।

नए एसीपी की तलाश जारी

रिपोर्ट्स की मानें तो ये एपिसोड शूट कर लिया गया है और थोड़े दिन में इसे ऑन एयर भी कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी शो को लेकर बहुत ज्यादा डीटेल्स रिवील नहीं किया गया है। प्रोडक्शन नए एसीपी की भूमिका निभाने के लिए एक अभिनेता को कास्ट करने के लिए ऑडिशन भी शुरू कर रहा है। नए एसीपी की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता की तलाश अभी जारी है और अभी तक किसी को फाइनल नहीं किया गया है।

दूसरे सीज़न पर बोले थे शिवाजी साटम

2024 के दिसंबर से CID का ये दूसरा सीज़न शुरू हुआ था. उस वक्त शिवाजी साटम ने खुशी जताई थी. और कहा -”CID के इस नए सीज़न में दया और अभिजीत एक-दूसरे के खिलाफ दिखेंगे. मगर उनका बॉन्ड इस बार भी लोगों को पसंद आएगा.

21 फरवरी से शो के एपिसोड्स को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी प्रीमियर किया जाने लगा. इससे पहले ये सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता था. CID का पहला सीज़न करीब 20 साल चला. इसे 2018 अक्टूबर में बंद किया गया था। भारी डिमांड के बाद इसका दूसरा सीज़न शुरू किया गया है. 

जन्नत जुबैर फैमिली के साथ मक्का के लिए रवाना, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरे

Back to top button