
Bigg Boss 18 में विवियन और चुम के बीच जंग, दोस्ती भी होगी शर्मसार
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में आखिरी टाइम गॉड बनाने की रेस लगी, लेकिन इसी बीच टास्क करते वक्त चुम डंराग गिर जाती है.
Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में अब चुनाव होंगे जिसमें 3 दावेदार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस चुनाव का फैसला घर के अंदर आई जनता सुनाएगी, जिसे खास तौर पर मिड वीक एविक्शन के लिए बुलाया गया है। अब यही लोग रजत दलाल (Rajat Dalal), श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और चाहत पांडे (Chahat Pandey) में से किसी एक के बिग बॉस से बाहर होने का कारण बनेंगे। घर के अंदर मेहमान बनकर आए इन लोगों के सामने तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एक टास्क करना होगा।
कौन होगा मिड वीक एविक्शन का शिकार?
इस टास्क के दौरान ये तो जनता को भी समझ आ जाएगा कि इस घर में इन कंटेस्टेंट के लिए रिश्तों के क्या मायने हैं? इस शो में अपने आपको बनाए रखने के लिए ये तीनों दोस्ती की भी बलि चढ़ाने के लिए तैयार हैं। आज घर में रिश्ते भी शर्मसार होने वाले हैं। हालांकि, इन तीनों में से जिसकी भी बातों से घर के अंदर आए लोग सहमति रखते होंगे उसका सफर शो में जारी रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका आउट हो जाएंगी और चाहत और रजत बच जाएंगे।
टास्क के दौरान दोनों अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. लेकिन विवियन, चुम पर भारी पड़ते हैं. जैसे ही विवियन स्ट्रेचर खींचते हैं, चुम गिर जाती हैं. इस पर कुछ फैंस का कहना है कि चुम जानबूझकर गिरी हैं. लेटेस्ट एपिसोड में विवियन ने यह कबूल किया कि उन्होंने जानबूझकर चुम दरांग को चोट नहीं पहुंचाई. वह खुद से गिरी हैं. इसके बाद विवियन चुम से शांति से बैठकर बात कर रहे हैं और सब सही करने की कोशिश कर रहे हैं. एपिसोड के आखिरी में टास्क को रेड डिक्लेयर कर दिया गया और कोई भी टाइम गॉड नहीं बना.