Movie Trailer: राजकुमार-तृप्ति की फिल्म का ट्रेलर आउट, रोमांस के साथ कॉमेडी का जोरदार तड़का

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: अभिनेता राजुकमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर से पता चल रहा है कि फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का है।

इन दिनों अभिनेता राजकुमार राव (Rajukmar Rao) का करियर पीक पर है। जहां एक तरफ अभिनेता फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तृप्ति डिमरी के साथ उनकी नई फिल्म का ट्रेलर आ गया है। बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 का जलवा अब भी कायम है। राजकुमार (Rajukmar Rao) की आने वाली फिल्मों को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Trupti Dimri) के साथ बनी है।अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

देखे ट्रेलर-(Vicky Vidya Ka Woh Wala Video)

सुहागरात की सीडी हुई चोरी
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। यह फिल्म सुहागरात की चोरी हुई सीडी पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत ही विक्की (Rajukmar Rao) और विद्या (Trupti Dimri) की शादी से होती है, जो 90 के दशक की एक झलक दिखाती है। विक्की की फंतासी थी कि वह अपनी सुहागरात का वीडियो बनाए। कहानी में मोड़ तब आता है, जब वह सीडी चोरी हो जाती। पूरे ट्रेलर में विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) सीडी को ढूंढते फिरते हैं।

इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया और अश्विनी कलसेकर भी हैं। उधर निर्देशन की बागडोरनिर्देशक रहे राज शांडिल्य ने संभाली है। 11 अक्टूबर, 2024 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button