मिस यूनिवर्स इंडिया बनी रिया सिंघा, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज

Miss Universe India 2024: राजस्थान के जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार (22 सितंबर) का आयोजन किया गया था। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में रिया ने करीब 50 प्रतियोगियों को हराकर प्रतिष्ठित ताज अपने नाम किया।

राजस्थान की धरती जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में रिया सिंघा (Riya Singha) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीत लिया है। एक बार फिर से भारत की ब्यूटी ने इस ताज को अपने सिर पर सजाया है। इस जीत के बाद रिया और पूरे देश का चेहरा खिल गया है। 22 सितंबर रविवार को जयपुर में आयोजित इस इवेंट में रिया को ताज मिस यूनिवर्स 2015 उर्वशी रौतेला ने उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने पहनाया है। मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनने के बाद अब रिया इंटरनेशनल स्तर पर मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उर्वशी रौतेला ने जताई खुशी

10 साल पहले ताज जीतने वाली उर्वशी रौतेला ने क्या रिया की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही है. विजेता बेहद शानदार है. उर्वशी में भरोसा जताया है कि मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर रिया हमारे देश को बहुत अच्छे से प्रस्तुत करेंगी और उन्होंने कहां मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा,सभी लड़कियां बहुत मेहनती समर्पित और बेहद खूबसूरत है’.

इस विनर के साथ ही रिया सिंघा को अब भारत को इससे भी बड़े मंच पर यानि की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को प्रजेंट करना है और मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब इसी साल के अंत तक होने की उम्मीद है.

Back to top button