Hina Khan के कैंसर पर रोजलिन ने फिर कसा तंज, बोलीं- कोई इनको पद्मश्री दे…

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त उमराह करने के लिए मक्का गई हैं। इस बीच रोजलिन खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एक बार फिर हिना खान पर तंज कसा है।

Rozlyn Khan Made Fun Of Hina Khan: रोजलिन खान (Rozlyn Khan) और हिना खान बीते कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में हैं। रोजलिन का दावा है कि हिना खान अपनी कैंसर की बीमारी को लेकर झूठी खबरें उड़ा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार हिना खान को लताड़ा है और अब फिर एक बार उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हिना खान का नाम लिए बगैर उन्हें घेरा है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान के लिए रोजलिन ने लिखा, “झूठ के खिलाफ आवाज मत उठाओ वरना तुम्हें ट्रोल किया जाएगा, गालियां दी जाएंगी और बेइज्जत किए जाओगे।

रोजलिन खान ने शेयर किया पोस्ट

रोजलिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘झूठ के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाएं वरना आपको ट्रोल किया जा सकता है। दुर्व्यवहार किया जाएगा और अपमानित भी किया जाएगा। श्श्श ग्रुपिज्म..! इनका कैंसर की खत्म नहीं हो रहा। रात दिन बस एक ही न्यूज है 9 महीने से! कोई है तो भाई इस को पद्मश्री दे दो। दुनिया के सबसे बड़ा कैंसर पर तो मीडिया राहत की सांस ले और कुछ और काम कर लो..!’ इसके बाद रोजलिन ने ‘रियली यू सॉरी फॉर पैप्स’ लिखा है।

ऐसा पहली बार ही नहीं हुआ है रोजलिन हिना और उनके पक्ष में खड़ी अंकिता लोखंडे को भी इस मामले पर खरी खोटी सुना चुकी हैं। वहीं हिना को सीधा थर्ड स्टेज कैंसर हुआ था। इस बीमारी की कीमोथेरपी के चलते हिना के शरीर पर साइड इफेक्ट होने लगे हैं। हाल ही में एक्टर ने बताया की ट्रीटमेंट की वजह से उनके नाखूनों का रंग बदल गया है। बता दें हिना हाल ही में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आई थीं।

ये भी पढ़े:- सीक्रेट शादी के बाद अलग हो रही हैं एक्ट्रेस, ‘पति’ ने लगाए अफेयर के आरोप

Back to top button