Saif Ali khan Attack: रीढ़ की हड्डी से निकला चाकू का टुकड़ा, डॉक्टर्स ने बताया हाल

Saif Ali khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात चोरी के इरादे से घर में घुसे शख्स ने हमला किया जिसमें उन्हें काफी चोटें आ गईं।

Saif Ali khan Attack: मुंबई से एक बेहद की चौंकाना वाली खबर आई कि एक्टर सैफ अली खान के घर में उन पर हमला हुआ है। हमला इतना जबरदस्त था कि उन्हें 6 घाव आए, जिनमें से 2 बेहद गंभीर थे। ये घटना 15-16 जनवरी को देर रात हुई। इसके बाद घायल सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। डॉ. नरीज उत्तमानी ने बताया, ‘सैफ की रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच बड़ा चाकू का टुकड़ा फंसा था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया है। सैफ फिलहाल खतरे से बाहर हैं और पुलिस इस पूरी घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।

सैफ की रीढ़ में फंसा था 2.5 इंच बड़ा चाकू का टुकड़ा

न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया, ‘सैफ अली खान को तकरीबन सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हमें ये सूचना दी गई थी कि किसी अनजान शख्स ने सैफ पर हमला किया था। ‘इस घटना में सैफ की रीढ़ में 2.5 इंच बड़ा चाकू का टुकड़ा फंस गया, ज‍िसकी वजह से उन्हें गहरी चोट आई है। चाकू को निकालने के लिए और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को रिपेयर करने के लिए सैफ की सर्जरी फौरन की गई। ‘एक्टर के बाएं हाथ और गर्दन के दाएं तरफ भी दो गहरे घाव हैं, जिन्हें डॉक्टर लीना जैन और उनकी प्लास्टिक सर्जरी टीम ने रिपेयर कर दिया है। सैफ अली खान, सर्जरी के दौरान कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रीनिवास कुडवाल की निगरानी में थे।

करीना का वीडियो वायरल

सैफ अली खान पर हमले से जुड़ा ऑफिशियल स्टेटमेंट परिवार की तरफ से आना बाकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करीना घर के बाहर परेशान सी टहलती दिख रही हैं। करीना के बगल में एक ऑटो रिक्शा भी दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स हैं घायल सैफ को इसी ऑटो से अस्पताल ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि देर रात घर पर ड्राइवर नहीं था। ऐसे में सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम ने टाइम न गंवाते हुए ऑटो रिक्शा बुलाया और उससे ही सैफ को लीलावती अस्पताल ले गए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में सीढ़ियों के रास्ते से घुसा था और उसकी पहचान हो चुकी है। DCP दीक्षित गेदम ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी फायर एग्जिट के जरिए फरार हो गया। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी फायर एस्केप के जरिए ही घर में घुसा था और उसका चोरी का इरादा था।

Back to top button