
सामंथा रुथ प्रभु…करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी रहती है चर्चा में ?
Happy Birthday Samantha Ruth Prabhu: साउथ की टॉप एक्ट्रेस, सामंथा रुथ प्रभु 28 अप्रैल को 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने 2010 में एक्टिंग डेब्यू किया और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
Happy Birthday Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की गितनी उन अभिनेत्रियों में की जाती है, जिन्होंने बॉलीवुड डेब्यू से पहले हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच खास पहचान हासिल कर ली है। एक्ट्रेस सामंथा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 37 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को हुआ था।
अपने करियर के साथ-साथ सामंथा हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रही हैं. साल 2013 में सामंथा का नाम एक्टर सिद्धार्थ से जुड़ा. दोनों के अफेयर की खूब चर्चा हुई, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया और 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. मालूम हो, अब सिद्धार्थ ने रॉयल फैमिली से आने वाली अदिति रॉय हैदरी संग शादी कर ली है. दोनों की हैप्पी लाइफ सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है।
इसके बाद सामंथा की जिंदगी में एक्टर नागा चैतन्य आए. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर हुई थी. साल 2016 में नागा ने रोमांटिक अंदाज में सामंथा को प्रपोज किया और 2017 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के वक्त सामंथा की उम्र करीब 30 साल की थी.
मगर नागा और सामंथा का रिश्ता ज्यादा टिक न सका और साल 2021 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया. करीब 34 साल की उम्र में वह जिंदगी में एक बार फिर तन्हा हो गईं. अब खबरें हैं कि नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है. इन दिनों सामंथा का नाम डायरेक्टर राज निदिमोरु से भी जुड़ रहा है, दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है।
सामंथा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 में आई तेलुगू फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के जरिए की थी, जिसमें वह अपने पूर्व पति और अभिनेता नागा चैतन्य के साथ नजर आई थीं। इसके बाद सामंथा ने ‘बाण काठडी’, ‘मॉस्कोइन कावेरी’, ‘बृंदावनम’, ‘ऑटोनगर सूर्या’, ‘यशोदा’ और ‘सीथम्मा वाकिटलो सिरिमल्ले चेट्टु’ जैसी फिल्मों में काम किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह थलपति विजय के साथ ‘थलपति 69’ में नजर आएंगी. इसके अलावा, वह मायोसिटिस नाम की ऑटोइम्यून बीमारी से भी जूझ रही हैं, जिसका इलाज वह 2022 से करवा रही हैं.