
Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru की डेटिंग की खबरे, लिव इन में रहेंगी एक्ट्रेस?
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru : एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद लव लाइफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru : पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का नाम पिछले काफी समय से मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है। इन दोनी की नजदीकियां हर जगह दिखाई दे रही हैं। हर तरफ यही चर्चे हैं कि समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने तलाक के (Naga Chaitanya) बाद मूव ऑन कर लिया है और अब वो राज निदिमोरू के प्यार में गिरफ्तार हैं। इसी बीच अब इस रूमर्ड कपल को लेकर एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट अब फैंस को झटका दे सकती है।
सामंथा रुथ प्रभु को मिला सच्चा प्यार
नागा चैतन्य से तलाक होने के बाद से सामंथा रुथ प्रभु काफी परेशान चल रही थीं। लेकिन अब उन्होंने मूवऑन कर लिया है। अभी हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में सामंथा रुथ प्रभु डायरेक्टर राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) के साथ नजर आईं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के कंधे पर सिर भी रखा हुआ था। जिसके बाद से दोनों से अफेयर को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई।
View this post on Instagram
अब इसी बीच पिंकविला की नई रिपोर्ट सामने आई हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू अब मुंबई में एक साथ रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए राज निदिमोरू और सामंथा ने घर की तलाश भी शुरू कर दी है। इस खबर लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन अभी तक सामंथा और राज ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
हालांकि, ‘livenewindia’ इस बात की पुष्टि नहीं करता कि समांथा रुथ प्रभु डायरेक्टर राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं या उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप की तैयारी कर रही हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने खुद सामने से इन रूमर्स पर कुछ भी नहीं कहा है। वहीं, उनके सोशल मीडिया पोस्ट में राज निदिमोरू संग तस्वीरें देख लोगों का शक यकीन में बदलता जा रहा है।
Rajkumar Rao की ‘भूल-चूक’ रही फायदेमंद, कहा- ‘भगवान का शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ’