
Munjya: हॉरर फिल्म ‘मुंजा’ की स्क्रीनिंग में लगा हसीनों का मेला
Munjya: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंजा’ (Munjya) फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दर्शकों में भी ‘मुंजा’ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं कल इस फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें फिल्म से जुड़े कई कलाकारों के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी नजर आए।
मैडॉक फिल्म्स की आने वाली ‘मुंजा’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। कल इस फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन मुंबई में किया गया। इस दौरान ‘क्रू’ स्टार कृति सेनन (Kriti Sanon) को स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया गया। ऑफ शोल्डर ड्रेस में कृति काफी खूबूसरत लग रही थीं।

इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई सितारे नजर आए। वहीं अमृता खानविलकर अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ मीडिया को पोज देती नजर आईं। ब्लैक ड्रेस में वे काफी सुंदर लग रही थीं।

मुंजा’ की स्क्रीनिंग में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नजर आईं। काले ड्रेस और हल्के से मेकअप के साथ वे बला की हसीन दिख रही थीं। सोशल मीडिया पर उनके इस स्टाइलिश अंदाज की काफी तारीफ हो रही है। वहीं टीवी के मशहूर स्टार शरद केलकर को भी स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया।

मैडॉक फिल्म्स की आने वाली ‘मुंजा’ की स्क्रीनिंग में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी नजर आए। उनके अलावा शरवरी वाघ और मोना सिंह स्क्रीनिंग में स्पॉट की गयीं। ‘मुंजा’ में शरवरी एक बोल्ड गाने ‘तरस’ पर अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं। वहीं मोना सिंह भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं।