
चार साल की उम्र से जुड़ा संगीत से नाता, आज है देश की नंबर 1 सिंगर
Shreya Ghoshal Birthday: बॉलीवुड की वो मशहूर सिंगर, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। इस सिंगर ने महज 4 साल के उम्र में ही अपनी सुरीली की आवाज का जादू बिखेरना शुरू कर दिया था।
Shreya Ghoshal Birthday: नन्ही सी बच्ची, प्यारी से मुस्कान, आवाज ऐसी जैसा मां सरस्वती खुद गले में विराजमान हों. जिस उम्र में बच्चें खिलौनों से खेला करते हैं, उस उम्र में उन्होंने रियाज शुरू कर दिया. सिर्फ 6 साल की उम्र से शास्त्री संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी. 20 भाषाओं में ये सिंगर 2000 से ज्यादा गानों को आवाज दे चुकी हैं. आवाज ऐसी, जिसको सुनने के बाद उन्हें ‘दूसरी लता मंगेशकर’ तक लोगों ने कहा. ये वो सिंगर हैं, जिन्होंने बचपन के दोस्त को हमसफर बनाया और आज देश की नंबर 1 सिंगर होने के साथ-साथ करोड़ों के मालकिन हैं।

बचपन से ही था संगीत से गहरा नाता
श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad) के बेहरामपुर में हुआ था. संगीत का हुनर उन्हें विरासत में मिला था और उनकी पहली गुरु उनकी मां थीं, जिन्होंने उन्हें संगीत की बारीकियां सिखाईं. सिर्फ 6 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिया और तभी से यह तय हो गया था कि वह संगीत की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करेंगी।

चार साल की उम्र से जुड़ा संगीत से नाता
12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल में पैदा हुईं श्रेया घोषाल ने चार साल की उम्र से ही संगीत को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया। उन्हें पहली पहचान तब मिली जब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ का ताज अपने नाम किया। श्रेया की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर का पहला फिल्मी गाना संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में गाया था और अपनी पहली ही फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर लिया था।

आईफा अवॉर्ड से हुईं सम्मानित
श्रेया घोाषाल को हाल ही में जयपुर में आयोजित 25वें आईफा अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया। श्रेया घोषाल को ‘मेरे ढोलना’ के लिए अवॉर्ड दिया गया। ये फीमेल सिंगर का 10वां आईफा अवॉर्ड है।