
‘इस अनपढ़ बेवकूफ…’ Adnan Sami की नागरिकता पर उठे सवाल, भड़क गए सिंगर
Adnan Sami : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान नागरिकों को इंडिया से भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद कुछ यूजर्स ने सिंगर अदनान सामी की नागरिकता पर सवाल उठाया।
Adnan Sami : भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में हमेशा से उतार-चढ़ाव रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से रिश्तों में और भी तल्खी आ गई है। भारत ने कई सख्त कदम उठाए हैं। ऐसे में फैंस उन पाकिस्तानी सेलेब्स को घेरने लगे जिन्होंने भारतीय नागरिकता ली है। इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर नागरिकता को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने अदनान सामी की नागरिकता पर सवाल उठाए जिससे सिंगर भड़क गए।
पाकिस्तानी यूजर ले रहे ठे मजे
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा,”हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं, जैसे बलून से हवाल निकल चुकी है.. गेट वेल सून.” एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने अदनान सामी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ. फवाद भाई को छोड़ो- आपको अभी बहुत जानकारी इकट्ठा करनी है?” अदनान सामी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हां… अभी जल्द ही वह धमाकेदार जानकारी आपको उड़ती हुई आएगी!! आपको लिफ्ट करा देगी!! मजा लो.”
अदनान सामी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए पूछा, ‘अदनान सामी के बारे में क्या?’ इसका जवाब देते हुए अदनान सामी ने लिखा, ‘इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा?’ इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी ड्रॉप किया। कुछ और यूजर्स ने सिंगर को ट्रोल करते हुए उनकी नागरिकता पर सवाल उठाए हैं।
साल 2016 में अदनान सामी ने ली थी नागरिकता
बता दें, साल 2016 में, अदनान सामी ने भारतीय नागरिकता प्राप्त की और तब से वह और उनका परिवार मुंबई में रह रहे हैं. अदनान ने एक बार बीबीसी से बात करते हुए कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में खतरा महसूस होता था. वह अपनी खुद की सुरक्षा से ज्यादा अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. पाकिस्तानी सरकार के साथ लंबी लड़ाई के बाद, अदनान सामी ने भारतीय नागरिकता के लिए याचिका दायर की और 2016 में वह भारतीय नागरिक बन गए.
AR Rahman को दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा करोड़ों का नोटिस, आखिर क्या है मामला?