Pushpa 2: अल्लू अर्जुन पहुंचे हाई कोर्ट, आज से शुरू करेंगे धन्यवाद यात्रा
Pushpa 2: फिल्म ‘पुष्पा 2’ की कमाई के दुनियाभर में हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेने से खुश फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन और इसके निर्देशक सुकुमार गुरुवार से धन्यवाद यात्रा पर निकल रहे हैं।
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) साल 2024 का सबसे सफल फिल्म बन गई है। फिल्म की रिलीज से पहले जैसी इससे उम्मीदें जताई जा रही थीं, बॉक्स ऑफिस पर ये उससे बढ़कर परफॉर्म कर रही है। दुनियाभर में हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेने से खुश फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन और इसके निर्देशक सुकुमार गुरुवार से धन्यवाद यात्रा पर निकल रहे हैं। उससे पहले बुधवार को अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट में एक अपील दायर कर अपने खिलाफ दर्ज किए उस मुकदमे को खारिज करने की अपील की जिसमें एक सिनेमाघर में भगदड़ के चलते एक महिला की मौत हो गई थी।
अल्लू अर्जुन पहुंचे तेलंगाना हाईकोर्ट
अल्लू अर्जुन की तरफ से तेलंगाना हाईकोर्ट में बुधवार को दायर अपील के मुताबिक इस पूरे मामले में उनकी कोई गलती नहीं है, वह बस दुर्भाग्यवश घटना के समय वहां मौजूद थे। ऐसा ही एक मामला अल्लू अर्जुन के खिलाफ इससे पहले शिल्पा रवि रेड्डी के आवास पर हुई घटना के वक्त वहां मौजूद होने के चलते भी दर्ज हो चुका है और इसमें हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को उनकी अपील पर राहत दे दी थी। माना जा रहा है कि इस मामले में भी अल्लू अर्जुन की अपील पर ये मुकदमा खारिज हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘पुष्पा 2’ की कामयाबी से खुश अल्लू अर्जुन गुरुवार से अपने प्रशंसकों को इस कामयाबी के लिए धन्यवाद कहने निकल रहे हैं। उनका इरादा देश भर के अलग अलग शहरों में ये धन्यवाद यात्रा करने का है। और, इसकी शुरूआत वह नई दिल्ली से करने जा रहे हैं। इस धन्यवाद यात्रा का समापन अल्लू अर्जुन हैदराबाद में करेंगे।
इस दौरान उनके साथ फिल्म के निर्देशक सुकुमार, फिल्म के निर्माता नवीन येरनेनी व यलमिनचिली रवि शंकर और फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना भी मौजूद रहेंगी।