Kanguva: फिल्म ‘कंगुवा’ के प्रमोशन की तगड़ी प्लानिंग, सूर्या और बॉबी का अलग अंदाज
Kanguva: तमिल सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉबी और सूर्या ने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है।
कंगुवा’ इस साल की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। इस वजह से सूर्या के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस आगामी फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से शुरु हो चुका है। कंगुवा (Kanguva) का पूरी टीम द्वारा बड़े पैमाने पर फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। इस कड़ी में अब फिल्म का तेलुगु में भी जबर्दस्त अंदाज में प्रमोशन किया जाने वाला है। साउथ के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन और बालाकृष्णा के शो में अब इस फिल्म के कलाकार पहुंचने वाले हैं।
कंगुवा’ के प्रमोशन की तगड़ी प्लानिंग
बालकृष्ण का टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल विद NBK’ काफी मशहूर है. इस शो की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है. इतना ही नहीं शो के साथ-साथ तेलुगु सिनेमा में नंदमुरी बालकृष्ण के लाखों चाहनेवाले हैं। ऐसे में अगर बॉबी और सूर्य अपनी फिल्म को नंदमुरी बालकृष्ण से प्रमोट करवाएंगे, तो तेलुगू सिनेमा के दर्शक भी उनकी फिल्म की ओर खींचे चले जा सकते हैं।
कंगुवा दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव देने का दावा करती है। सूर्या और बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदे हैं। सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होने वाली है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का भी अहम किरदार बताया जा रहा है। स्टूडियो ग्रीन, यूवी क्रिएशंस के सहयोग से इस पीरियड एक्शन ड्रामा का निर्माण किया गया है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। देवी श्री प्रसाद ने फिल्म का संगीत दिया है। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।