साउथ वाले बॉलीवुड फिल्में नहीं देखते, सलमान के बयान पर बोले नानी- स्टार कैसे बन…

Nani-Salman Khan: साउथ स्टार नानी ने अब सलमान खान के उस स्टेटमेंट पर जवाब दिया है जिसमें सलमान ने कहा था कि साउथ के दर्शक बॉलीवुड फिल्मों को नहीं देखते हैं।

Nani-Salman Khan: साउथ सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिट 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह हिट यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है. अगले कुछ दिनों में ‘हिट 3’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. हाल ही में नानी ने सलमान खान के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि साउथ इंडिया की ऑडियंस आमतौर पर बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती है. हालांकि, सलमान खान की इस बात से नानी सहमत नहीं हैं.

क्या बोले नानी…

एक इंटरव्यू में नानी ने कहा, ‘वह (हिंदी) ऑरिजनल है, यह (साउथ) बाद में आया। ये साउथ को जो प्यार मिल रहा है, वो हाल में ही हुआ है। मगर जो बॉलीवुड को प्यार मिलता है साउथ में, वो तो कई दशकों से होता आ रहा। वहां हर आदमी को आप पूछेंगे कि आपकी फेवरेट हिंदी फिल्म कौन सी है, तो वे अमिताभ बच्चन के साथ अपने बचपन की यादों के बारे में बताएंगे। वे कई सारी फिल्मों के बारे में बात करेंगे। हम लोग हमेशा ही हिंदी फिल्में देखते हैं। कुछ-कुछ होता है, दिल तो पागल है जैसी फिल्में हैदराबाद और अन्य दक्षिणी राज्यों में ब्लॉकबस्टर्स रहीं।’

नानी ने सलमान के बयान पर कही ये बात

‘बिग बॉस तेलुगू’ होस्‍ट कर चुके नानी ने आगे सलमान खान के बयान पर कहा, ‘नहीं, वहां नहीं चले? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए? 100% चलती है, और हम सभी उन्हें प्यार करते हैं। हम सभी ने सलमान की बहुत सारी फिल्में देखी हैं। ‘हम आपके हैं कौन..’ जैसी फिल्में वहां सांस्कृतिक महत्व रखती हैं। ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ और अन्य गाने हम अपनी शादियों में बजाते थे।’

सलमान ने क्या कहा था

बता दें कि पिछले महीने सिकंदर फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने कहा था कि जब हमारी फिल्म वहां रिलीज होती है, तो ज्यादा नंबर नहीं आते, क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। जब मैं वहां सड़कों पर घूमता हूं तो वे भाई-भाई तो कहते हैं, लेकिन थिएटर्स नहीं जाते। जिस तरह हम लोगों ने उन्हें यहां एक्सेप्ट किया है, उस तरह वहां ऐसा नहीं हुआ है। उनकी फिल्में काफी अच्छा करती हैं, क्योंकि हम लोग उसे देखने जाते हैं। रजनीकांत सर, सूर्या, राम चरण जैसे एक्टर्स… लेकिन उनके फैंस हमारी फिल्में नहीं देखते।

Irrfan Khan की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए शूजित सरकार, पोस्ट में लिखी ये खास बात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button