Pushpa 2 की आंधी में कई बड़े रिकॉर्ड्स की उड़ी धज्जियां, ‘बाहुबली 2’ से ‘जवान’ तक ढेर

Pushpa 2 Box Office Collection: Allu Arjun की Pushpa 2 देश और दुनिया से भयंकर कमाई कर रही है। ये फिल्म चार दिनों में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ वाकई ‘रूल’ कर रही है। कमाई के मामले में इसने पिछले कई बड़े रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा दी हैं। बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर इसने देश और दुनिया में सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया। जबकि अब पहले वीकेंड में सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने कमाई का नया परचम लहराया है। ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ ने 4 दिनों के एक्‍सटेंडेड वीकेंड में जहां देश में 529.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 800.50 करोड़ है। इसी के साथ फिल्‍म ने फर्स्‍ट वीकेंड में अपनी ताबड़तोड़ कमाई से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

कई बड़े रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बुधवार को पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़, रिलीज के पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़ और चौथे दिन 119.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को 141.5 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चार दिन में 529.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. इनमें फिल्म ने चार दिनों में तेलुगु में 198.55 करोड़, हिंदी में 285.7 करोड़, तमिल में 31.1 करोड़, कन्नड़ में 3.55 करोड़ और मलयालम में 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.

पुष्‍पा 2′ ने पहले वीकेंड में निकाल लिया बजट

‘पुष्‍पा 2: द रूल’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। इसने पहले वीकेंड में ही देश में अपने बजट से अध‍िक कमाई कर ली है। इसी के साथ इन चार दिनों में 1-2 नहीं, बल्‍क‍ि फिल्‍म ने कुल 20 रिकॉर्ड्स बनाए हैं। कमाई की इस आंधी में ‘बाहुबली 2’ से लेकर RRR, KGF 2, ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘पठान’ जैसी फिल्‍मों के तमाम रिकॉर्ड्स हवा हो गए हैं।

उम्‍मीद यह भी जगने लगी है कि क्‍या ‘पुष्‍पा 2’ आमिर खान की ‘दंगल’ का 8 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ पाएगी? साल 2016 में रिलीज ‘दंगल’ अभी भी वर्ल्‍डवाइड सबसे अध‍िक 2070.30 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म है।

Back to top button