Pushpa 2 के रेट हुए फिक्स, सिर्फ मिलेगी इतने की टिकट

Pushpa 2 Ticket Price: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के क्रेज को देखते हुए सरकार ने मेकर्स को प्राइज बढ़ाने की परमिशन दे दी है।

Pushpa 2 Ticket Price: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के क्रेज को देखते हुए सरकार ने मेकर्स को प्राइज बढ़ाने की परमिशन दे दी है। इसी के साथ इसके टिक्कतों का प्राइस तय हो गया है। इसी बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेलुगू स्टार और नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने काम के अनुभव को लेकर बात की। अल्लू अर्जुन ने बताया कि पिछले पांच साल से इस फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। वे जल्द से जल्द पुष्पा की शूटिंग खत्म करना चाहते थे। वे अपने किरदार के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ाने के लिए बाध्य थे, इसलिए वे जल्दी शूटिंग खत्म कर उसे हटाना चाहते थे।

पुष्पा को लेकर बोले अल्लू
अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘मैंने इस फिल्म की शूटिंग लगभग पांच साल तक की, जिसमें पहला और दूसरा भाग भी शामिल है। मैं इस फिल्म के खत्म होने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं क्लीन शेव कर सकूं। मेरी बेटी मेरे पास नहीं आती क्योंकि मैं उसे चूम नहीं सकता क्योंकि मेरी दाढ़ी है। मैंने पिछले तीन-चार सालों में उसे ठीक से चूमा नहीं है।’

तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर सबसे महंगी टिकट

सूत्र ने कहा, “सरकारी आदेशों ने कथित तौर पर दोनों तेलुगु राज्यों में ग्रैंड ओपनिंग को ध्यान में रखते हुए गुरुवार (5 दिसंबर) से रविवार (9 दिसंबर) तक सिर्फ चार दिनों के लिए टिकट रेट बढ़ाने की परमिशन दी है. इससे पहले, ‘कल्कि 2898 एडी’., ‘सलार’ और ‘देवरा’ जैसी बड़ी तेलुगु फिल्मों को भी ऐसी परमिशन मिली और उन्होंने टिकट की कीमतें बढ़ाईं, और उन्होंने प्रति व्यक्ति 395 रुपये, 403 रुपये और 495 रुपये के बीच तय किया, लेकिन ‘पुष्पा द रूल’ के बज को देखते हुए 600 रुपये टिकट रेट रखा गया है.”

‘पुष्पा 2’ में लगे 5 कट्स
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स से फिल्म में कुछ बदलाव करने को भी कहा है. इसके अलावा बोर्ड ने तीन और सीक्वेंस में बदलाव की भी डिमांड की है जिसमें अपशब्द भरी भाषा, खासकर फीमेल किरदारों के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द शामिल हैं। दो सीन ऐसे भी हटाए गए हैं जिनमें ग्राफिक वायलेंस और हिंसा शामिल है.

Back to top button