लखनऊ में होगा Ram Charan की Game Changer का टीजर लॉन्च इवेंट, तारीख भी हो गई तय
Game Changer Teaser Launch Event: साउथ के मेगा स्टार रामचरण लंबे समय से पर्दे से दूर है। अब उनकी फिल्म ‘गेम चेंजर’ आने वाली हैं। फिल्म में पहली बार रामचरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आने वाली है।
Game Changer Teaser Launch Event: मेगा स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ अगले साल की शुरुआत में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज़ को भले ही अभी करीब दो महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है, लेकिन अभी से ही इसका तगड़ा बज़ देखा जा रहा है। गेम चेंजर एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसका इंतज़ार राम चरण के फैन्स लंबे वक्त से कर रहे हैं। अब फिल्म के टीज़र रिलीज़ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। गेम चेंजर अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
लखनऊ में होगा टीजर लॉन्च इवेंट
रामचरण-कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म गेमचेंजर का मजेदार टीजर 9 नवंबर को ग्रैंड इवेंट के दौरान होगा। यह इवेंट और कहीं नहीं बल्कि लखनऊ में होने वाला है, टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म निर्माता दिल राजू की पूरी टीम वहाँ शामिल होगी। पहली बार लखनऊ में किसी साउथ अभिनेता की फिल्म का टीजर लॉन्च हो होने जा रहा है।
Light it up 😎💥 #GameChangerTeaser from November 9th. Wishing everyone a very Happy Diwali 🔥#GameChanger takes charge in the theatres on JAN 10th ❤️🔥#GamechangerOnJAN10 🚁
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) October 31, 2024
Global Star @AlwaysRamCharan @shankarshanmugh @advani_kiara @iam_SJSuryah @MusicThaman… pic.twitter.com/dbDr2HLWeQ
फैंस ये जानने के बाद उत्साहित हैं और रिलीज से पहले ही फिल्म को हिट बताया जा रहा है। शानदार इवेंट के साथ टीजर लॉन्च होगा जिसकी जानकारी निर्माताओं ने जनता को दी है।
गेम चेंजर फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील और नवीन चंद्रा जैसे शानदार कलाकार हैं। शंकर शनमुगम द्वारा फिल्म को निर्देशित किया गया है। राम चरण और कियारा आडवाणी इस फिल्म में पहली बार एक साथ रोमांस करते दिखाई देंगी। वहीं “RRR” के बाद राम चरण की यह पहली फिल्म है, जिस वजह से दर्शक इस फिल्म के लिए और अधिक उत्साहित है। बता दें कि ये फिल्म10 जनवरी, 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।