
Prabhas-Prithviraj की सालार का जलवा, री-रिलीज में एडवांस बुकिंग से मचाई तबाही
Salaar Release : प्रभास की फिल्म सालार एक बार फिर से दस्तक देने जा रही है। इसके बाद अब साल 2025 में ये फिल्म फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है और प्री-बुकिंग में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.
Salaar Release : पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतना ही नहीं दर्शकों को भी इन फिल्म ने खूब लुभाया है। ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, उसमें से एक ‘सालार’ भी है। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में थे। इस फिल्म ने अपने पहले रन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। प्रभास के साथ इस फिल्म में पृथ्वीराज भी लीड रोल में थे। अब प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि फिर एक बार फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ हो रही है।
ये भी पढ़े:-डायरेक्टर से परेशान हुईं Rashmika Mandanna, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट..
प्री-रिलीज में सालार का जलवा
प्रभास की फिल्म सालार को फिर से रिलीज होने में अभी कुछ वक्त बचा है लेकिन फिल्म पहले से ही कमाई कर रही है. एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन इस फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और अभी भी इस फिल्म को रिलीज होने में 4 दिन बचा है. ऐसे में सालार री-रिलीज के मामले में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स सेट कर सकती है. फिल्म 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी.
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो सालार ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन 1 करोड़ की कमाई कर ली है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म की री-रिलीज से पहले ये एडवांस बुकिंग में कितना कमाती है. इससे पहले री-रिलीज फिल्मों में तुम्बाड और वैलेंटाइन 2025 के मौके पर आई फिल्म सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के बड़े रिकॉर्ड सेट किए. अब ये फिल्म इन दो फिल्मों के रिकॉर्ड्स के लिए खतरा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़े:-न्यूयॉर्क लौटीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, दिखाया खूबसूरत नजारा