Jr NTR की अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी

Jr NTR Film : अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछली बार फिल्म ‘देवरा’ में नजर आए थे। भले ही हमेशा की तरह इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

Jr NTR Film : अभिनेता जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी। फिल्म का निर्माण कर रहे मैत्री मूवी मेकर्स ने ‘एक्स’ हैंडल पर ऐलान करते हुए ये जांकरी दी है।

मेकर्स ने ‘एक्स’ हैंडल पर दी जानकारी

स्टार जूनियर एनटीआर ने भी ‘एक्स’ टाइमलाइन पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी, जिसमें लिखा, “25 जून 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं…एनटीआरनील।“

बता दें, जूनियर एनटीआर महीने की शुरुआत में ही फिल्म के सेट पर शामिल हुए थे। फिल्म का अस्थाई टाइटल ‘एनटीआरनील’ रखा गया है, जिसकी शूटिंग 22 अप्रैल से शुरू हुई है। देश के कई हिस्सों के साथ ही यूनिट मैंगलोर में भी शूट कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी में चार दिन का एक छोटा शेड्यूल पूरा हो गया था और यूनिट का मौजूदा शेड्यूल मैंगलोर में हो रहा है, जो कि मई के मध्य तक चलेगा।

एक्शन-ड्रामा से भरपूर होगी फिल्म 

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में 2000 से अधिक जूनियर कलाकारों के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘एनटीआरनील’ की शूटिंग भी हुई है। एक्शन फिल्म का निर्माण कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमनचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू ने मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स बैनर के साथ मिलकर किया है।

एनटीआर की अपकमिंग एक्शन फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह प्रशांत नील की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म में से एक है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर के पास ‘एनटीआरनील’ के अलावा ‘वॉर 2’ भी है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में अभिनेता ऋतिक रोशन हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button