Jaat Release Date: गदर मचाने आरही है सनी देओल स्टारर ‘जाट’, रिलीज डेट उठा पर्दा
Jaat Release Date: मेकर्स ने अभिनेता सनी देओल स्टारर ‘जाट’ की रिलीज डेट का ऐलान शुक्रवार को कर दिया है। नए पोस्टर में सनी देओल का एक्शन अवतार नजर आ रहा है।
Jaat Release Date: बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। निर्देशक गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर ‘जाट’ का एक पोस्टर साझा करते हुए दर्शकों को रिलीज डेट बताई। नए पोस्टर में अभिनेता एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी?
मेकर्स ने पोस्टर शेयर के दी जानकारी
फिल्म निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बिना किसी प्रतिबंध के एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी के साथ ही तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
Action Superstar @iamsunnydeol is coming to the big screens with UNRESTRICTED ACTION & UNFATHOMABLE AURA 💥💥#JAAT GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th ❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 24, 2025
In Hindi, Telugu & Tamil
MASS FEAST GUARANTEED 👊
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial &… pic.twitter.com/HyOUSVQx9s
‘जाट’ की स्टार कास्ट
एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर जैसे कलाकार नजर आएंगे। ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है। वहीं, फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें एम विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है। जाट का संपादन नवीन नूली ने किया है।
फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है। स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है। सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘जाट’ के साथ ही उनके पास ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ भी है।