Bigg Boss 18: घरवालों के सामने कशिश कपूर का भंडाफोड़, टास्क में उड़ी धज्जियां

Bigg Boss 18: अविनाश और कशिश के बीच एक युद्ध छिड़ गया है। कशिश ने अविनाश पर कुछ घटिया आरोप लगाए थे, जिसके बाद बिग बॉस ने वीडियो दिखाकर सब क्लियर कर दिया।

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 अब एक ऐसे पड़ाव पर है, जहां कंटेस्टेंट सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो में बने रहने के लिए कोई भी सीमा लांघ रहे हैं। वह नेशनल टीवी पर एक-दूसरे के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाने से और संगीन आरोप लगाने से जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला, जब एक ‘एंगल’ बनाने को लेकर कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को ‘वुमनाइजर’ तक कह दिया।

घर वाले तय करेंगे कौन सही कौन गलत

जब मुद्दा भड़का तो मेकर्स ने भी वो क्लिप सबके सामने पेश कर दिया, जिस पर इतना बवाल चल रहा है ताकि इसे देखकर घरवाले खुद फैसला कर सकें कि कौन सही है और कौन गलत? अब घर को कोर्ट रूम में तब्दील कर दिया गया है। जहां अविनाश और कशिश का केस रजत दलाल (Rajat Dalal) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) लड़ रहे हैं। बाकि घरवाले जूरी बन गए हैं जो तय करेंगे कि आखिर में कौन सही है और कौन गलत। लेकिन जूरी का फैसला सामने आने से पहले जनता का फैसला आ गया है।

एक-एक कर कटघरे में आए ये घरवाले

कशिश के अविनाश पर लगाए गए आरोपों के बाद बिग बॉस ने घरवालों को पूल साइड के पास हुई दोनों की फ्लर्टिंग का एक वीडियो दिखाया, जिसे देखने के बाद जो कशिश के सपोर्ट में थे वही सदस्य उनके खिलाफ हो गए। इस दौरान जब सारा कशिश के सपोर्ट में उतरीं, तो उनकी करण से तू-तू मैं-मैं हो गई।

फैंस ने दी प्रतिक्रिया

अब इस प्रोमो पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जहां कुछ लोगों का मानना है कि कशिश कपूर गलत हैं तो वहीं, कुछ लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- कशिश गेम के लिए इस हद तक का गिर सकती है सोचा नहीं था. दूसरे ने लिखा, ‘अविनाश भी कम नहीं है, ईशा को छोड़कर कशिश से फ़्लर्ट करता रहता था.

Back to top button