
बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट लीक…
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत होने ही वाली है। 21 जून से जियो सिनेमा पर इस रियलिटी शो की शुरुआत हो रही है, जिसे इस बार देखने के लिए पैसे लगाने होंगे।
बिग बॉस ओटीटी 3′ जियो सिनेमा पर 21 जून से शुरू होगा। इस बार बिग बॉस फैंस को ये सीजन देखने के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिब्शन लेना होगा। इतना ही नहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 की सलमान खान नहीं अनिल कपूर होस्ट करेंगे। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने अनिल कपूर के कई वीडियो शेयर कर दिए हैं, लेकिन अब तक किसी भी कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम मेकर्स की तरफ से नहीं बताया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट के नाम बताए गए हैं।
बिग बॉस हाउस में तहलका मचाने के लिए तैयार ये सेलेब्स
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जियो सिनेमा पर 21 जून से शुरू होगा। इस बार शो में कुछ अलग बदलाव देखने को मिलने वाले है. अनिल कपूर ने होस्ट के रूप में सलमान खान की जगह ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में सृष्टि अरोड़ा के किरदार में देखी गई एक्ट्रेस अंजुम फकीह इस साल बिग बॉस हाउस में कैद होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। माना जा रहा है कि अंजुम फकीह का नाम शो के लिए कंफर्म हो गया है।
शो की बात करें तो इस साल ये शो एकदम अलग होगा क्योंकि दर्शकों को शो देखने के लिए चार्ज देना होगा। इस सीजन में नए नियमों से लेकर होस्टिंग स्टाइल तक सब कुछ बहुत अलग होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिलहाल कंटेस्टेंट्स को फाइनल कर रहे हैं। फैंस अनिल कपूर शो में एक्टर का फ्लेवर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। दर्शक भी उन्हें स्क्रीन पर जादू बिखेरते देखने का इंतजार कर रहे हैं।