लग्जरी लाइफ जीते Elvish Yadav, नेम-फेम और शोहरत में बड़े बड़े स्टार्स को भी टक्कर…
Elvish Yadav: सिस्टम शब्द से मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का आज जन्मदिन है। तस्वीर में नजर आ रहा ये वो यूट्यूबर है जो नेम-फेम और शोहरत के मामले में बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ता है।
Elvish Yadav Birthday: सिस्टम शब्द से मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता के रूप के जाने जाते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 1.55 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। एल्विश यादव एक फेमस यूटुबर और सिंगर हैं। उनके फैंस उन्हें प्यार से एल्विश भाई कहकर पुकारते हैं। आज इनका 27वां जन्मदिन है। ऐसे में इनके बारे में हम आपको कई बातें बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर, 1997 को गुरुग्राम के वजीराबाद में हुआ था। एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है। एल्विश यादव के बड़े भाई चाहते थे कि एल्विश का नाम सिद्धार्थ न रखकर एल्विश रखा जाए। इसके बाद जब यूट्यूबर के बड़े भाई की एक्सीडेंट में मौत हुई तो उन्होंने अपना नाम सिद्धार्थ से एल्विश ही कर लिया था। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद बिग बॉस के घर में की थी।
आज उनका नाम इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है। एल्विश शुरुआती दौर में यूट्यूब पर फनी ब्लॉग्स डालते थे। जिन्हें लोगों ने इतना पसंद किया कि वो बहुत कम वक्त में ही बन गए। जिसके बाद एल्विश ने इसी में अपना करियर बना लिया।
वहीं यूट्यूब की दुनिया में नाम कमाने के बाद एल्विश को बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने का मौका मिला। जहां उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली और शो की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। दरअसल एल्विश पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड थे, जिन्होंने ये शो जीता था।
इसके बाद एल्विश की फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई। बेहद साधारण परिवार में पे-बढ़े एल्विश यादव आज अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। उनके दो यूट्यूब चैनल हैं। जिनसे हर महीने वो लाखों की कमाई करते हैं। (All image credit from social media)