Naagin 7 में नजर आएगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस? फोटोज देख यूजर्स ने लगाए कयास

Naagin 7: एकता कपूर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। नागिन 7 को लेकर एक नई अपडेट सामने आ चुकी है, चलिए बताते हैं कि अब नागिन 7 पर क्या अपडेट मिली है।

Naagin 7 Rubina Dilaik: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचरल फिक्शनल शो ‘नागिन’ को दुनियाभर में पसंद किया गया है। इस शो ने न सिर्फ फैंस को एंटरटेन किया है, बल्कि कई सेलेब्स की जिंदगी भी बदली है। मोनी रॉय (Mouni Roy), अदा खान (Adaa Khan) और सुरभि चांदना (Surbhi Chandna), अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जैसी एक्ट्रेस एकता कपूर के शो में ‘नागिन’ बनकर घर-घर में मशहूर हुई हैं। वहीं, अब जल्द ही टीवी पर एक बार फिर ‘नागिन’ का कहर देखने को मिलेगा।

रुबीना दिलैक का लुक वायरल

इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो स्नेक नेकपीस पहने दिख रही हैं. रुबीना की ये फोटोज चर्चा में आ गई हैं. रुबीना को स्नेक नेकपीस में पोज देते देख फैंस सोशल मीडिया पर उनके नागिन 7 में काम करने की इच्छा जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नागिन 7 में आ रही हो? वहीं एक यूजर ने लिखा- नागिन 7 रुबीना. इसके कमेंट में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि काश रुबीना दिलैक इस शो में नजर आए. एक यूजर ने लिखा- काश ये सच होता.

बता दें कि रुबीना दिलैक की नागिन 7 में एंट्री को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है. एकता कपूर के जल्द ही नई नागिन की अनाउंसमेंट करने की उम्मीदें हैं.

Back to top button