Elvish Yadav बने जिस शो के जज, उसके कंटेस्टेंट ने ही यूट्यूबर पर कसा तंज

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव अपने कंटेंट से ज्यादा कंट्रोवर्सी के कारण जाने जाते हैं। ओटीटी पर आए ‘बिग बॉस 2’ के वे विनर रहे। आइए जानते है आखिर इस बार मामला क्या है।

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अब एक टीवी रियालिटी शो मे नजर आते हैं। ओटीटी पर आए ‘बिग बॉस 2’ के विनर बनने के बाद उनका टीवी करियर शुरू हुआ। हाल ही में वह रोडिज नाम के शो के जज या गैंग लीडर बने हुए हैं। इसी शो के ऑडिशन राउंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कंटेस्टेंट एल्विश को जज होने के बाद भी उनकी पुरानी कंट्रोवर्सी याद दिला रहा है। इस पर एल्विश चेहरा तमतमाया हुआ देखा जा सकता है। इस शो में यंग लड़के-लड़कियां, डेयरिंग टास्क करते हैं। 

कंटेस्टेंट बोला यूथ पर पड़ता है बुरा असर
वीडियो में एक कंटेस्टेंट नजर आता है जो जज की कुर्सी पर बैठे एल्विश को कहता है कि आप यूथ को गलत मैसेज देते हैं। आप जो करते हैं, उससे यूथ पर बुरा असर पड़ता है। इस पर एल्विश कहते हैं कि बताओ उन्होंने और क्या गलत काम किया है। 

एल्विश का चेहरा तमतमाया हुआ आया नजर
कंटेस्टेंट का कहना था कि आपके ऊपर कोबरा के जहर के इस्तेमाल का आरोप है। इस पर एल्विश कहते हैं कि क्या यह साबित हुआ है? क्या तुम कानून नहीं जानते हो? इस तरह की बातों के बीच एल्विश का चेहरा तमतमाया हुआ नजर आया। 

एल्विश यादव भले ही आज टीवी रियालिटी शो के जरिए लाइमलाइट में हों लेकिन वह अपने यूट्यूब करियर के दौरान सिर्फ कंट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में रहे। उन पर कोबरा साप के जहर की खरीद-फिरोख्त का मामला दर्ज हुआ। कोबरा के जहर के इस्तेमाल पर देश में बैन है, ऐसा करना एक अपराध है। इस मामले में एल्विश को कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा था। इसके अलावा एक दूसरे यूट्यूबर को एल्विश ने पब्लिक प्लेस पर पीटा भी था, यह मामला भी खूब चर्चा में आया था।

Back to top button