इंजीनियर से बना टीवी स्टार, अब बिग बॉस ओटीटी 3 में मचा रहा धमाल…

Sai Ketan Rao: टीवी सबसे पॉपुलर शो ‘इमली’ फेम एक्टर साई केतन राव की ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में एंट्री हुई है। लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले साई एक कॉर्पोरेट नौकरी करते थे।

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुवात जियो सिनेमा पर धमाकेदार तरीके से हो चुकी है। 21 जून से शुरू हुए ‘बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस ने पॉपलुर चेहरों को दर्शकों के सामने पेश किया है, जो ट्रॉफी जीतने के लिए आपस में पूरी ताकत लगा देंगे। इन सभी कंटेस्टेंट में से एक टीवी स्टार साई केतन राव हैं। साईं केतन राव टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘इमली’ में अपने रोल से पॉपुलर हुए।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

सीरियल से बनाई पहचान

टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘इमली’ में अपने रोल से पॉपुलर हुए एक्टर साईं केतन राव को उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले साई एक कॉर्पोरेट कर्मचारी थे। बता दें कि साई केतन राव का जन्म महाराष्ट्र के लोनावाला में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। उनके पिता एक आर्किटेक्ट हैं और उनकी मां न्यूट्रिशनिस्ट हैं।  

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

शॉर्ट फिल्मों से की शुरुआत

एक्टर ने तेलुगु शॉर्ट फिल्मों से अपनी शुरुआत की और बाद में मोस्ट एलिजिबल बैचलर, स्ट्रेंजर्स, नेने राजू नेने मंत्री और कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘मेहंदी है रचने वाली’ और ‘चाशनी’ जैसे कई टीवी शो में एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता, हालांकि, साई ने टेलीविजन शो ‘इमली’ से ही स्टारडम हासिल किया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इतना ही नहीं Sai Ketan Rao ऑरम मोशन पिक्चर्स नाम से अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं। साई ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हैदराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया, जिसके बाद उन्होंने गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट से सिस्टम ऑपरेशंस में एमबीए पूरा किया। वह एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में काम कर रहे थे लेकिन बचपन से ही उनका ध्यान एक्टिंग की तरफ था और इसलिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और रामानायडू फिल्म स्कूल में एडमिशन ले लिया।

Back to top button