
ब्रेकअप रूमर्स के बीच बाहों में बाहें डाले दिखे करण-तेजस्वी, देखे फ़ोटोज़
Karan-Tejasswi: ब्रेकअप के खबरों के बीच करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। करण ने लेडी लव संग अपनी प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं। फोटो में कपल एक दूसरे को थामे हुए मस्ती करते दिख रहे हैं।
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में मिले एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं. ये कपल अपनी केमिस्ट्री और बॉन्ड से हमेशा लाइमलाइट में बना रहता है. हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सभी के होश उड़ा दिए थे. लेकिन करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ब्रेकअप की अफवाहों को खारिज कर दिया और अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
करण ने तेजस्वी संग शेयर की तस्वीरें
कुंद्रा द्वारा ने अपने इंस्टग्राम पर तेजस्वी संग कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में कुंद्रा जहां व्हाइट शर्ट और ब्लू कार्गो में हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं तेजस्वी व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं। लेटेस्ट फोटोज में कपल एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.पहली दो तस्वीरों में, करण और तेजस्वी को एक-दूसरे को पकड़े हुए देखा जा सकता है। कपल एक दूसरे को थामे हुए मस्ती करते दिख रहे हैं और करण तेजस्वी के सिर पर किस भी करते है।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने सलमान खान के सीरियल बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। बिग बॉस के घर में रहते हुए दोनों को एक दूसरे से इश्क हो गया था। बता दें कि तेजस्वी शो की विनर रही थीं। हालांकि कई बार इनके ब्रेकअप की अफवाहें भी सामने आई लेकिन कपल ने हर बार अपनी बॉन्डिंग से इन रूमर्स को खारिज किया है।