Operation Sindoor से बौखलाए फवाद खान, Rupali Ganguly ने दिया करारा जवाब

Rupali Ganguly Slams Fawad Khan: फवाद खान पर रुपाली गांगुली का गुस्सा फूटा है. फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की थी. जिसके बाद रुपाली ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।

Rupali Ganguly Slams Fawad Khan: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. जिसमें भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत की तरफ से की गई एयरस्ट्राइक की हर तरफ तारीफ हो रही है. भारत में जहां ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ हो रही है वहीं पाकिस्तानी कलाकार इसे शर्मनाक बता रहे हैं. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने इसे शर्मनाक बताया था. जिसके बाद रुपाली गांगुली उन पर भड़क गई हैं.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने लगाई फवाद खान (Fawad Khan) को फटकार

स्टार प्लस के फेमस शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने एक्स हैंडल पर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को फटकार लगाई. उन्होंने फवाद के बयान का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तुमने जो भारतीय फिल्मों में काम किया है, वह भी हमारे लिए शर्मनाक है.’ इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, हैशटैग इंडिया आर्मी और हैशटैग इंडियन एयर फोर्स अपने पोस्ट में टैग किए हैं. रुपाली के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इसीलिए ये जरूरी था इन कलाकारों के एकाउंट को अपने देश में बैन करना।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हिम्मत देखो कि ये दोबारा भारत में काम करने आया था। हमें इन पाक कलाकारों की जरूरत नहीं है।

ये और पाकिस्तान के बाकी कलाकार, हिम्मत मत करना भारत वापिस आने की।” बता दें कि रुपाली गांगुली से पहले एक्ट्रेस सुरभि दास ने भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, माहिरा खान और सजल अली को फटकार लगाई थी।

Back to top button