
The Bhootnii Review: फुल पैसा वसूल फिल्म ‘द भूतनी’, हॉरर-कॉमेडी का जबरदस्त तड़का
The Bhootnii Review In Hindi: संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी जैसी मजेदार स्टारकास्ट से सजी फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
The Bhootnii Review In Hindi :‘The Bhootni’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी को मिलाकर दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने की कोशिश करती है। इसकी कहानी की शुरुआत एक कॉलेज से होती है, जहां वर्जिन ट्री नामक पेड़ है। हर साल 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर छात्र इस पेड़ के पास आकर अपनी अधूरी मोहब्बत पूरी होने की मुराद मांगते हैं। हालांकि, कुछ लोग इस पेड़ को श्रापित मानते हैं, क्योंकि माना जाता है कि इसके कारण कई छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।
बाबा बन छा गए संजय दत्त
अब अगर ‘द भूतनी’ में स्टार्स की एक्टिंग के बारे में बात की जाए तो इसमें संजय दत्त और मौनी रॉय की एक्टिंग के साथ ही बाकी कलाकारों के कैरेक्टर और अभिनय का अपना अलग मजा है। फिल्म में संजय दत्त ने बाबा का रोल प्ले किया है, जिसके पास जादूई शक्तियां होती हैं मगर वो थोड़ा न्यू स्टाइल वाले बाबा हैं। वैसे ते संजय दत्त विलेन, हीरो और कॉमिक हर रोल में जंचते हैं। इस बार जरा हटकर किरदार किया है। उनके पास तंत्र विद्या, टशन और ठहराव तीनों है। वो ऐसे बाबा हैं, जो थोड़े मजाकिया भी हैं। उनका किरदार आपको खूब हंसाता है।
अभिनय की बात करें तो
सनी सिंह ने शांतनु के किरदार को सहजता से निभाया है। पलक तिवारी ‘अनन्या’ के रोल में खूबसूरत लगी हैं और उन्होंने ठीक-ठाक परफॉर्म किया है। मौनी रॉय आत्मा ‘मोहब्बत’ के किरदार में दमदार नजर आती हैं और उन्होंने अपने अभिनय से कहानी में गहराई जोड़ी है। बियूनिक और आसिफ खान की कॉमेडी में पंच देखने को मिलते हैं, लेकिन असली शो स्टॉपर हैं संजय दत्त, जिनकी स्क्रीन पर मौजूदगी दर्शकों को बांधे रखती है।
हॉरर-कॉमेडी के ट्रेंड को भुनाने की कोशिश
निर्देशक और लेखक सिद्धांत सचदेव ने हॉरर-कॉमेडी के ट्रेंड को भुनाने की कोशिश की है। हालांकि, कहानी और स्क्रीनप्ले में कई लूप होल्स हैं, जिन्हें वे कॉमेडी और संजय दत्त की स्टार पावर से भरने की कोशिश करते हैं। पहले हाफ में कुछ सीन जबरन जोड़े हुए लगते हैं, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ती है।
देखना चाहिए या नहीं
अब रही बात ‘द भूतनी’ को देखने और ना देखने की तो इसे आप देख सकते हैं। वहीं, अगर आप हॉरर-कॉमेडी के दीवाने हैं तो ये आपके लिए अलग अनुभव जैसी फिल्म है। ये डराती और हंसाती भी है। कुल मिलाकर फैमिली के साथ आप इस फिल्म को इन्जॉय कर सकते हैं।