Toxic Teaser: यश के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा, टॉक्सिक मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज
Toxic The Movie Teaser: यश की अपकिंग फिल्म टॉक्सिक का इंतजार कर रहे उनके फैंस को उनके जन्मदिन के अवसर पर बेहतरीन तोहफा मिला है।
Toxic The Movie Teaser: आज केजीएफ फेम एक्टर यश का जन्मदिन है। यश के जन्मदिन (Yash Birthday) के अवसर पर यानि 8 जनवरी 2025 को उनकी फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया है। जहाँ दर्शक यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 3 का इंतजार कर रहे थे।
गैंगस्टर लुक में छाए यश
केजीएफ के पहले यश की नई फिल्म Toxic आ रही है। जिसका पोस्टर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया। जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके फैंस को उनकी फिल्म टॉक्सिक से जुड़ा अपडेट मिलना वाला है और हुआ भी ऐसा ही आज उनके जन्मदिन के अवसर पर Toxic Movie का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है।
केवीएन प्रडोक्शन ने कुछ ही देर पहले फिल्म टॉक्सिक का म्यूजिकल टीजर रिलीज किया है। फिल्म निर्माताओं ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें यश की फिल्म के लुक का ही एक पोस्टर दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर का लुक रेड रंग का है, जिसमें यश टोपी पहने नजर आ रहे हैं। इस लुक के साथ निर्माताओं ने लिखा, ‘स्वागत है आपका अदम्य संसार में #टॉक्सिकदमूवी..’ इसके साथ ही फिल्म टॉक्सिक का म्यूजिकल टीजर का यूट्यूब लिंक दिया है #TocixBirthdayPeek
Get Ready to be intoxicated by #TOXICTheMovie🔥#ToxicBirthdayPeek :
— TOXIC (@Toxic_themovie) January 8, 2025
– https://t.co/OUNjfDaUC5 #TOXIC @TheNameIsYash #GeetuMohandas @KVNProductions #MonsterMindCreations @Toxic_themovie pic.twitter.com/ZscPG4CsWe
यश की फिल्म टॉक्सिक इस साल की यानि 2025 की सबसे ज्यादा बहुप्रतिक्षित फिल्म(Toxic Movie) है। ये फिल्म अप्रैल महीने में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में केजीएफ के बाद यश एक बार और गैंगेस्टर के किरदार में गरीबों के मसीहा के रूप में नजर आएंगे।