अदनान शेख ने एल्विश को दी धमकी, कहा- ‘उसी के भाषा में देंगे जबाब’

Bigg Boss OTT 3: विवादित शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) से अदनान शेख (Adnaan Shaikh) एक हफ्ते के अंदर बाहर हो गये हैं। बिग बॉस के घर में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने उन पर तंज कसा था। अब अदनान ने एल्विश को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

डिजिटल क्रिएटर अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री गए थे, लेकिन बहुत कम वक्त के अंदर वो बाहर भी आ गए। घर के अंदर उनकी लव कटारिया से ट्यूनिंग चर्चा में रही। अब बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि घर के अंदर जाकर बाहर की बातें करने को लेकर उन्हें निकाला जाना फेयर नहीं था। इतना ही नहीं, अदनान शेख ने अरमान मलिक और एल्विश यादव पर तंज कसा। अरमान मलिक के बारे में जहां उन्होंने पर्सनल कमेंट किए वहीं एल्विश के लिए भी कहा कि वो उन्हें उसकी ही भाषा में समझाएंगे।

अदनान के मेंटल हेल्थ पर किया था कमेंट

अदनान शेख ने शो में आने के बाद लवकेश कटारिया को निशाने पर लिया था, जो एल्विश यादव (Elvish Yadav) के जिगरी यार हैं। पिछले वीकेंड का वार में एल्विश, अदनान के दोस्त फैजल शेख उर्फ फैजू के साथ आये थे और उन्होंने अदनान के मेंटल हेल्थ का मजाक बनाया था। एल्विश ने कहा था कि अदनान को मेडिकल इश्यू है। लगता है कि वह शो में जाने से पहले मेंटल हेल्थ नहीं चेक कराया था।

घर के अंदर मारपीट की बात पर जब अदनान से पूछा गया कि उन्होंने भी लव को धक्का मारा था तो उन्होंने कहा, “मैंने बहुत कंट्रोल किया खुद को। हाथ खुल गए कहकर अगर कुछ भी करेंगे तो आगे जो भी रियलिटी शो में जाने की सोचेगा तो वह थोड़ा अवॉइड करेगा कि यह तो बेइज्जती हो जाएगी। क्योंकि कोई भी आकर उलटा-सुलटा आकर हाथ छोड़ दे रहा है। मुझे लगता है कि कोई भी था, स्पेशल केस बताकर वो नियम नहीं तोड़ना चाहिए। हाथ अगर छोड़ा है तो कुछ भी वजह हो उसे घर से बाहर निकालना चाहिए।”

Back to top button