हम मुस्लिम को घर… मुंबई में घर ढूंढने पर अली गोनी को मिला अजीबोगरीब जवाब

Aly Goni Reveals : हाल ही में एक इंटरव्यू में अली गोनी ने शहर में घर की तलाश करते समय अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बात की. उन्होंने कश्मीरी मुस्लिम होने के कारण उनके साथ हुए पक्षपात का खुलासा किया है.

Aly Goni Reveals : अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों काफी समय से साथ हैं और कुछ दिनों पहले ही दोनों ने साथ रहने का फैलसा किया है। अब अली ने बताया कि कैसे उनके लिए घर ढूंढना काफी मुश्किल था। उन्होंने बताया कि कैसे मुस्लिम होने की वजह से उन्हें घर नहीं दिया जाता था। हालांकि अली ने इस दौरान यह भी बताया कि इंडस्ट्री में क्या कभी उन्हें मुस्लिम होने की वजह से कोई मुश्किल आई है या नहीं।

मुसलमान होने की वजह से नहीं मिलता मुंबई में घर
एक खबर के अनुसार, अली गोना ने बताया कि कई मकान मालिकों ने उन्हें मकान देने से यह कहकर मना कर दिया कि “हम मुसलमानों को घर नहीं देते।” खासकर बुजुर्ग मकान मालिकों ने उनसे ऐसा कहा। अली ने यह भी बताया कि कश्मीरी होने की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में तो भेदभाव नहीं झेलना पड़ा, लेकिन घर की तलाश में उन्हें इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

इनकंट्रोवर्शियल पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, कि घर खोजना यहां एक कड़वी सच्चाई थी जिसका उन्हें सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बढ़ती सफलता के बावजूद, कुछ सामाजिक बाधाएं अभी भी बनी हुई हैं. ये है मोहब्बतें के अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपने सफर और युवा अभिनेताओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार किया. अपने संघर्ष को स्वीकार करते हुए, अली ने अपने करियर की प्रोग्रेस का क्रेडिट इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों से मिले मजबूत समर्थन को दिया.

अली फिलगाल शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं। उन्हें शो में काफी पसंद किया जाता है। वहीं फैंस काफी समय से अली और जैस्मिन की शादी का इंतजार कर रहे हैं। दोनों का लेकिन अभी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है।

 

Back to top button