
जब फ्रिज में बंद हो गए थे Amitabh Bachchan, बिग बी के सुनाया शॉकिंग किस्सा
Amitabh Bachchan: क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के मंच पर बिग बी ने अपने बचपन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। फिर जो हुआ वो शॉकिंग था।
Kaun Banega Crorepati 16: सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां पर अक्सर वो खुद से जुड़े किस्से और कहानियां शेयर करते रहते हैं। इन दिनों वो टीवी रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। यहां वो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं। केबीसी का जूनियर्स वीक शुरू हुआ (Kaun Banega Crorepati 16) है और इसी बीच उन्होंने सोमवार के एपिसोड में खूब मस्ती की और अपने बचपन से जुड़ा किस्सा साझा किया है।
Amitabh Bachchan ने सुनाया बचपन का किस्सा
अमिताभ ने Pranusha Thamke नाम की कंटेस्टेंट से बातचीत की. Pranusha ने बताया कि वो K-pops की बहुत बड़ी फैन हैं. Pranusha से बात करते हुए अमिताभ ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया और बताया कि वो एक बार फ्रिज में बंद हो गए थे.
अमिताभ ने कंटेस्टेंट को फ्रीज की एक फोटो दिखाई और पूछा कि फ्रीज में इनमें से कौनसा आइटम रखा जाता है.
ऑप्शन थे- A- फुटबॉल, B- दूध, C-घड़ी और D- ईयररिंग्स.
खूब पिटे थे बिग बी
कंटेस्टेंट्स के साथ अपना बचपन का किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि इलाहाबाद (प्रयागराज) में स्थित उनके घर पर पहले कोई फैंसी इलेक्ट्रोनिक आइटम नहीं हुआ करती थी। इस बारे में बिग बी ने कहा, “जब हम छोटे थे ना, तब ये फ्रीज वगैरह नहीं था। सिर्फ पंखा था, हम लोग सोचते थे कि ये क्या है।
बिग बी ने कहा, “फिर कुछ सालों के बाद घर में आ गया एक बड़ा सा फ्रीज। उसको खोला तो देखा कि ये बहुत ठंडा है। हम थोड़े छोटे थे। एक दिन हम उसके अंदर घुस गए। किसी को बताया नहीं और दरवाजा हो गया बंद। बाहर से खोला जाता है, अंदर से खुलता नहीं है। मैं चिल्लाया और फिर हम निकले। बहुत मार पड़ी हमको।”
मालूम हो कि केबीसी 16 के पिछले एपिसोड में समय रैना, भुवन बाम, कामिया जानी, तन्मय भट जैसे कॉमेडियन और डिजिटल क्रिएटर भी आए थे, जिन्होंने अमिताभ बच्चन से कई सारे किस्सों के बारे में पूछा था।