अनुपमा के खिलाफ आयेगी आध्या, डिंपी की शादी में होगा जमकर तमाशा

Anupamaa: जहां अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि कैसे वनराज ने टीटू और डिंपी की शादी में प्रोब्लम खड़ी कर दी। एपिसोड में हमने टीटू की मां को भी एंट्री करते देखा जाएगा।

सीरियल अनुपमा हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के 1 जुलाई 2024 के एपिसोड में काफी कुछ एंटरटेनिंग होने वाला है। सोमवार के एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज कपाड़िया के बीच फासले थोड़े और कम हो जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ तपिश और डिंपल की शादी में तमाशा शुरू हो जाएगा। शादी की रस्मों के बीच वनराज शाह पूरा जोर लगा रहा होगा कि उसका बुना जाल सही वक्त पर सही ढंग से काम कर जाए।

आध्या के कान भरेगा वनराज

अनुपमा वनराज शाह को फोन पर बातें करता सुनकर यह तो समझ जाएगी कि वो किसी को शादी में बुलाना चाह रहा है लेकिन किसे और क्यों यह उसे पता नहीं है। दोनों एक दूसरे को चुनौती देंगे लेकिन फिर बात आई-गई हो जाएगी। अनुज और अनुपमा के बीच एक रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिलेगा जिसमें अनुज अपनी एक्स वाइफ अनुपमा को अहसास दिलाएगा कि वो सबके बारे में सोच रही है, लेकिन एक बार भी अपने बारे में यह ख्याल नहीं कर रही है कि वो खुद किससे प्यार करती है और किसे पाना चाहती है।

शादी के दौरान वनराज शाह आध्या के मन में जहर घोलने की कोशिश करेगा कि कैसे जिस औरत को वह अपने सामने तक नहीं देखना चाहती थी, वो उसके घर में घुसने जा रही है। वनराज शाह कहेगा कि अनुपमा की वजह से आध्या और श्रुति का अनुज के साथ बसने जा रहा परिवार उजड़ गया। शादी की रस्में आगे बढ़ेंगी और जब आखिरी फेरा होने जा रहा होगा तभी एक बूढ़ी औरत दरवाजे पर खड़ी तपिश को आवाज देगी। सभी का ध्यान इस औरत की तरफ जाएगा जिसके ठीक पीछे खड़ा होगा डिंपल की शादी तुड़वाने पर आमादा वनराज शाह।

Back to top button