अनुपमा की याद में मजनू बना अनुज? गौरव खन्ना का नया लुक हुआ वायरल…

Anupama: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच गौरव खन्ना की वायरल हुई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर कनफ्यूजन पैदा कर दिया है। क्या यह शो में आने वाले किसी ट्विस्ट का संकेत है?

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो की कहानी और इसमें लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों का इसमें रुझान बनाए हुए हैं। वनराज शाह के किरदार में सुधांशु पांडे जहां फैंस को लगातार निगेटिव वाइब्स देते रहते हैं वहीं पिछले कुछ महीनों से एक सवाल लगातार दर्शकों के जेहन में बना हुआ है, कि क्या अनुज और अनुपमा फिर से एक हो पाएंगे या नहीं। जहां अभी तक दर्शकों के पास इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं है, वहीं दूसरी तरफ अनुज का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना की एक शॉकिंग तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है।

फैंस तस्वीर देख हैरान
दरअसल, गौरव खन्ना की यह चौंकाने वाली तस्वीर उनके शो ‘अनुपमा’ के सेट से सामने आई है। तस्वीर में गौरव खन्ना का बदला हुआ रूप सामने आया है। एक्टर के बड़े-बड़े बाल, लंबी दाढ़ी फैंस को सरप्राइज कर रही है। फैंस इस तस्वीर को देख अब ये अनुमान लगा रहे हैं कि कुछ तो शो में नया होने वाला है। इस नए लुक में एक्टर पहचान में नहीं आ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा सीरियल में गौरव खन्ना अपनी अनु को खो देंगे और उसकी याद में उनका ऐसा मजनू जैसा हाल हो जाएगा।

अनुपमा सीरियल की कहानी की बात करें तो श्रुति ने खुद ही अपने मंगेतर अनुज कपाड़िया को अनु को सौंप दिया है। वो यह मान चुकी है कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते। अनुज तो पहले ही इस इंतजार में था कि कब वो वापस अपनी अनुपमा का हो जाएगा, वहीं अनुपमा भी धीरे-धीरे इस सच को स्वीकार करने लगी है कि उसका अनुज की जिंदगी में लौट जाना ही उसके, उसकी बेटी और उसके पति के लिए सबसे अच्छा विकल्प था। लेकिन आध्या को अनुपमा और अनुज का एक होना जरा भी रास नहीं आ रहा।

Back to top button