Anupama: पैसों के लिए बच्ची को बेच देगा तोषू? नए ट्विस्ट से बदलेगी कहानी
Anupama: अनुपमा सीरियल में आगे आप देखेंगे कि तोषू फिर एक महापाप कर देगा जिसे रोकने के लिए राही, प्रेम और अनुपमा पूरी जान लगा देंगे। लेकिन क्या वो राधा को बेचे जाने से रोक पाएंगे?
Anupama Spoiler Alert: स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ में एक बार फिर अनुपमा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसकी जिंदगी के हर मोड़ पर परेशानी उसका इंतजार करती ही रहती है. अपनों की बचाने की लड़ाई में हर बार अनुपमा ढाल बनकर खड़ी रहती है। आप देखेंगे कि अनुपमा, राही, तोषू और माही मिलकर सिर्फ एक ही काम को अंजाम देने में जुट जाएंगे। यह काम होगा राधा को जिस्मफरोशी के दलदल में धकेले जाने से बचाना
अनुपमा को मां कहकर बुलाती है राही
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि राही अनु से रोते हुए माफी मांगती है. हालांकि अनु कोई रिएक्शन नहीं देती है और चुपचाप रहती है. बाद अनुपमा अपनी मां को याद करती हुई दिखाई देती है, जबकि राही उसके लिए एक प्यारा सा गाना गाती है और मां कहकर बुलाती है. हालांकि उसी पल वह बेहोश भी हो जाती है. जिससे प्रेम और अनु चौंक जाते हैं.
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि प्रेम बाहर से एक पैकेट लिए चला आ रहा होगा। वह काफी खुश होगा और राधा को आवाज लगाते हुए कहेगा कि आप कहां हो, देखो मैं आपके लिए नए जूते लाया हूं। प्रेम को राधा कहीं नजर नहीं आएगी और तभी माही उसे बताएगी कि तोषू उसे कहीं ले गया है। यह सुनते ही प्रेम के हाथ-पांव फूलने लगेंगे और जूते का डिब्बा उसके हाथ से गिर जाएगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि राधा को उसका बाप हाथ पकड़कर हड़बड़ी में कहीं लिए चला जा रहा होगा।