
गुलाटी का सच आया सबके सामने, अब अनुज करेगा उसका बुरा हाल
Anupama TV Serial: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में आजकल हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अनुपम अमेरिका से इंडिया आई उसके पीछे अनुज भी इंडिया में है। अनुपमा को जिस सच को जानने का काफी समय से इंतजार था वो सच सामने आ गया है।
मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) में रोज नए नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते है। अब तक हमने देखा कि वनराज ने गुलाटी को शादी की केट्रिंग का ऑर्डर दिया है। अनुज को राहुल और गुलाटी को देखकर कुछ शक होता है। वहीं अब शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया कि अनुपमा, गुलाटी और तोषू की बात सुन लेती है और उसे पता चल जाएगा कि उसके रेस्टोरेंट में जो कॉकरोच मिला था उसके पीछे गुलाटी का हाथ है। गुलाटी कहता है तोषू से कि मुंह बंद रखने में जितना फायदा है, खोलने में उतना ही नुकसान है पुत्तर। तभी गुलाटी को एक थप्पड़ पड़ता है।
अनुपमा को पता चला सच
अनुपमा वहां आती है और उसे थप्पड़ मारकर गिरा देती है। इसके बाद वह कहती है कि तेरी वजह से मुझे क्या-क्या सहना पड़ा। लोगों के ताने, बेइज्जती सब। वह उसे एक बर्तन से मारने ही वाली होती है कि तभी गुलाटी उसे धक्का देता है और अनुज वहां आ जाता है और उसे संभालता है।
बदला लेगा अनुज
अब आगे अनुपमा के साथ हुई इतनी बद्तमीजी को देखकर अनुज क्या करता है। वहीं अनुपमा भारत में तो अपनी सच्चाई साबित कर देगी। लेकिन इसके बाद वह अमेरिका जाकर वापस अपना रेस्टोरेंट खोल पाएगी की नहीं यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
बता दें कि गुरुवार के एपिसोड में डिम्पी और टीटू के संगीत के फंक्शन में पुलिस आ गई है। पुलिस बोलती है कि डिम्पी पर चोरी का इल्जाम है जिसे सुनकर सब हैरान हो जाते हैं। डिम्पी को भी कुछ समझ नहीं आता। वहीं टीटू भी फंक्शन में नहीं आया है जिससे उसकी परेशानी और डबल हो जाती है।