गौरव खन्ना ने जीता ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’! गुस्से से फटे तेजस्वी प्रकाश के फैंस…

Celebrity MasterChef: कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर अनुपमा फेम गौरव खन्ना बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके जीत की चर्चा हो रही है. फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर को बधाई भी देने लगे हैं.

Celebrity MasterChef: ‘अनुपमा फेम’ गौरव खन्ना कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर बन गए हैं। इन दिनों एक्टर कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौरव ने टीवी की सारी बहुओं को पीछे छोड़ दिया है और खुद कुकिंग के नंबर 1 किंग बन गए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि वह इस सीजन के विनर बन चुके हैं. हालांकि, बाकी दर्शक इस बात से नाराज हैं कि वे तेजस्वी को शो जीतते देखना चाहते थे। उन्होंने गौरव का मजाक उड़ाया और उन्हें एक हारा हुआ इंसान कहकर बुलाया। 

गौरव खन्ना के हर एपिसोड की फीस 1.5 लाख

जब गौरव ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे थे तब उनकी हर एपिसोड की फीस 1.5 लाख थी। वहीं ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में हिस्सा लेने के लिए गौरव को हर हफ्ते 2.5 लाख रुपये बतौर फीस मिलती थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव की नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये है।

मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान इस शो को होस्ट करती हैं। शो के जज शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना हैं। कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर शामिल हैं।

Back to top button