Anupama की गुमशुदगी से मचा बवाल, नए प्रोमो ने उड़ा दिए फैंस के होश

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल “अनुपमा” का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए स्टार प्लस ने लिखा, “अनुपमा की न कोई खबर है और न ही उसका पता! उनके नए सफर की कहानी जानने के लिए देखते रहिए अनुपमा।”

Anupama Spoiler: टेलीविजन के सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा’ इन दिनों लगातार एक के बाद एक ट्विस्ट से दर्शकों को चौंका रहा है। लेकिन आने वाला एपिसोड और भी धमाकेदार होने वाला है, जहां अनुपमा सीरियल में गायब होने वाली है। शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा राघव को इंसाफ दिलाने का फैसला करती है और राघव का केस ओपन करवाती है। वहीं दूसरी तरफ पराग पंखुड़ी को ढूंढने के लिए जमीन-आसमान एक करता है।

‘अनुपमा’ सीरियल का नया प्रोमो

अनुपमा की फोटो के नीचे दो नंबर दिए होते हैं और लिखा होता है कि अगर उन्हें अनुपमा के बारे में कुछ भी पता चले तो वे इस नंबर पर संपर्क करें। प्रोमो आगे बढ़ता है और अनुपमा की झलक दिखाई जाती है। वह एक बस में अकेली बैठी नजर आती है। उसके बाल बिखरे हुए रहते हैं और वह किसी ख्याल में खोई हुई रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

दीवारों पर लगे अनुपमा की तलाश के पोस्टर

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि शाह हाउस में घर के लोगों की आवाज सुनाई देती है जो अनुपमा को ढूंढ रहे होते हैं। इसके बाद शहर की दीवारों पर अनुपमा की गुमशुदगी के पोस्टर छपे दिखाई देते हैं। वहीं प्रोमो के सामने आते ही फैंस काफी हैरान नजर आ रहे हैं।

जैसे ही ये प्रोमो सामने आया, सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना होने लगी। इस शो को लोगों ने ‘बोरिंग’ कहा है। साथ ही रुपाली गांगुली के शो को ऑफ-एयर करने की बात कही है। कई यूजर्स ने कहा कि वही पुराना नाटक और कहानी दिखा रहे हैं। एक ने लिखा, ‘दुनिया इधर की उधर हो जाएगी, लेकिन अनुपमा के नए सफर खत्म नहीं होंगे।’ दूसरे ने कहा, ‘सास लेता हूं अनुपमा का नया सफर शुरू हो जाता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘100वीं बार नया सफर?’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button