KKK 15 में होंगी इस क्रिकेटर की एक्स वाइफ, Apoorva Mukhija भी होंगी शामिल

KKK 15 : खतरों के खिलाड़ी (KKK 15) के नए सीजन को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहा है। इस बीच दो और कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। आइए बताएं कौन हैं ये…

KKK 15 : टीवी पर सबसे पसंद किए जाने वाला स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी का नये सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है. इसी के साथ कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच अब दो बड़े नाम रोहिट शेट्टी के शो में एंट्री को लेकर सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में एक स्टार क्रिकेटर की एक्स वाइफ हैं और दूसरी नाम वो है जो पिछले दिनों काफी चर्चाओं में था. ये दोनों ही नाम काफी विवादों में रहे हैं.

क्या धनश्री वर्मा की होगी KKK 15 में एंट्री?

IWMBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री वर्मा का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद अब खबरें आ रही हैं कि वह रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में हिस्सा ले सकती हैं। ‘आइडब्ल्यूएम बज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स ने धनश्री से संपर्क किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह इस शो की प्रतियोगी बन सकती हैं। 

दूसरा नाम भी रहा है काफी चर्चा में

वहीं, दूसरा नाम इंडियाज गॉट लेटेंट की वजह से सुर्खियों में आई अपूर्वा मखीजा हैं. IWMBuzz की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए संपर्क किया गया है. मेकर्स की दोनों से बातचीत चल रही है।

कब से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 15?

रोहित शेट्टी अपने खिलाड़ियों के साथ जल्द ही एडवेंचर से भरा स्टंट शुरू करने वाले हैं। यह शो कब ऑन-एयर होने वाला है, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। टेली चक्कर के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 15 इसी साल 27 जुलाई से कलर्स टीवी पर ऑन-एयर हो जाएगा।

यह कलर्स पर रात 9.30 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा। मई में कंटेस्टंट्स होस्ट रोहित के साथ शूटिंग भी शुरू कर देंगे। हमेशा की तरह शूटिंग एक इंटरनेशनल लोकेशन में होगी। हालांकि, अभी तक लोकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है। पिछला सीजन रोमानिया में शूट हुआ था।

Bookmyshow से हटे कुणाल कामरा से जुड़े कॉन्टेंट, शिवसेना नेता ने लिखा था लेटर

Back to top button