
Battleground से बाहर हुए Asim Riaz! सेट पर इतना बवाल कि रोकनी पड़ी शूटिंग
Asim Riaz एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड‘ के सेट पर जज रूबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान से उनकी तीखी बहस हो गई, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
बिग बॉस सीजन 13 से पॉपुलर हुए आसिम रियाज (Asim Riaz) किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में, एक बार फिर उन्होंने हेडलाइंस में अपनी जगह बना ली है लेकिन जो वजह है शायद उससे उनके चाहने वाले खुश नहीं होंगे। उन्हें एक रियलिटी शो Battleground से निकाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, झगड़ा इतना बढ़ गया कि शूटिंग रोकनी पड़ी। पहले भी आसिम ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से निकाले जा चुके हैं।
आसिम रियाज का हुआ झगड़ा
5 अप्रैल को शुरू हुआ ये रियलिटी शो जब से शुरू हुआ है, तब से चर्चा में है। अब खबर आ रही है कि शो में इतना बड़ा बवाल खड़ा हो गया है कि आसिम रियाज को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार यानी 17 अप्रैल को सेट पर बैटलग्राउंड की शूटिंग हो रही थी। शूटिंग के दौरान ही आसिम की को-गैंग लीडर्स के साथ लड़ाई हो गई।
View this post on Instagram
आसिम की एग्जिट पर बोलीं रुबीना
मामला इतना बढ़ गया कि मेकर्स ने आसिम रियाज को शो छोड़ने तक के लिए कह दिया। वह मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सॉल्युशन नहीं मिला। आसिम रियाज ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है लेकिन रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने रिएक्ट करते हुए कहा, “सब ठीक है।” वहीं अभिषेक की टीम ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है।
आसिम पर भारी पड़ी उनकी लड़ाई
आसिम के विवादों की बढ़ती लिस्ट उनके करियर पर भारी पड़ रही है। बिग बॉस 13 के रनरअप रह एक्टर हर बार ऐसी ही किसी मुश्किल में पड़ जाते हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से उनके बाहर होने से फैंस हैरान रह गए, खासकर पहले ही एपिसोड में अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और करणवीर मेहरा के साथ उनके विवाद के बाद सभी को जैसे सदमा लगा।