Bigg Boss 18: घर में मचा है खाने को लेकर ड्रामा, फूट-फूटकर रोई एलिस और ईशा

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को घर से बाहर आने का आदेश दिया तो एलिस कौशिक और ईशा सिंह फूट-फूटकर रोने लगीं । और बिग बॉस के घर से बाहर जाने की बात करने लगीं।

विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) हंगामा और ड्रामा से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में चुम दरांग और अविनाश मिश्रा के बीच तीखी बहस होती दिखी। यह बहस इतनी बढ़ी कि घरवालों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। कई महिला कंटेस्टेंट्स ने अविनाश मिश्रा पर महिलाओं को इनसिक्योर करवाने का आरोप लगाया। वहीं, ज्यादातर लोगों ने चुम का साथ दिया और अविनाश के खिलाफ वोटिंग हुई और उन्हें बिग बॉस ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

घरवालों का फैसला

अविनाश को तो विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा ने रोक लिया, लेकिन घरवाले अविनाश का ये रूप देखकर दंग रह गए। 17 में से 10 घरवालों ने अविनाश को घर से बेघर करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को अविनाश के होने पर सेफ फील नहीं होता है। घरवालों का फैसला सुनने के बाद बिग बॉस ने अविनाश को मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर आने का आदेश दिया। जैसे ही शो से अविनाश के बाहर होने की घोषणा हुई, ईशा सिंह और एलिस कौशिक फूट-फूटकर रोने लगीं।

चुम दरांग ने अविनाश मिश्रा को दी गाली

सभी कंटेस्टेंट्स ने दो लोगों को जेल भेजने पर चर्चा की. चर्चा के दौरान अविनाश मिश्रा और चुम दरांग में बहस हो गई. चुम ने अविनाश को गाली (साला) दी तो लड़ाई बढ़ गई. घरवालों के बीच और तनाव बढ़ गया. कुछ ने चुम का साथ दिया और कुछ ने अविनाश का. हालांकि मामला नहीं सुलझा और बिगड़ता चला गया, तो सभी ने अविनाश को घर से बाहर निकालने का फैसला किया।

अविनाश के जाने के बाद एलिस और ईशा गले मिलकर रोने लगती हैं और तभी बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि घरवालों का राशन और राशन देने वाला, दोनों जेल में हैं। जब एलिस और ईशा जेल की तरफ जाती हैं तब वे अविनाश को देख खुशी से झूम उठती हैं।

Back to top button