Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में एक और एलिमिनेशन, सलमान के शो से हुई आउट
Bigg Boss 18: रिएलिटी शो बिग बॉस 18 का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब हेमा शर्मा के बाद शो से एक और कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
बिग बॉस 18 रिएलिटी शो को लेकर इस वक्त काफी हाइप बना हुआ है। भले ही शो टीआरपी की लिस्ट में थोड़ा नीचे हैं लेकिन इसके फैंस के बीच इसकी दीवनगी बरकरार है। शो को लेकर हर पर नई अपडेट सामने आ रही है। शो में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल भी शुरू हो चुका है। यही नहीं, अब ये झगड़ा गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच चुका है। इसी बीच अब सलमान खान के शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस को झटका लगने वाला है। आइए जानते हैं कौन है वो?
ये कंटेस्टेंट हुआ बाहर
बिग बॉस 18 के घर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। tellycreates की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के घर से कोई और नहीं, बल्कि अनुपमा फेम मुस्कान बमाने को एलिमिनेट कर दिया गया है। मुस्कान को ‘एक्सपायरी सून’ टास्क की वजह से बाहर होना पड़ा।
मुस्कान बमाने के आउट होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। यूजर्स ने उनके आउट होने पर दुख नहीं, बल्कि इसे सही बताया। ज्यादातर लोगों का कहना है कि बिग बॉस में उनका कॉन्ट्रिब्यूशन जीरो था। वो यहां पर बिग बॉस खेलने ही नहीं आई थी, जो हुआ सही हुआ। सबका कहना है कि मुस्कान का एलिमिनेशन सही हुआ है।
बता दें कि इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन्स का कंट्रोल मिला था और कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी थी। इसमें विवियन डीसेना, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल का नाम शामिल था। लेकिन नॉमिनेशन की गाज मुस्कान पर गिरी और उन्हें बेघर होना पड़ा।