Bigg Boss 18: बत्तियां बुझते ही कंटेस्टेंट बेकाबू, कंबल के अंदर रोमांटिक हुए चुम-करणवीर

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ से कंटेस्टेंट का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रजाई के अंदर चुम और करणवीर एक-दूसरे के करीब आते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी कंटेस्टेंट को अंधेरे में इंटिमेट होते देखा गया।

Bigg Boss 18 private video leak: विवादित शो बिग बॉस के घर में सिर्फ लड़ाई या महाभारत नहीं होती है, बल्कि यहां इश्क की चिंगारी भी उठती है, जिसने कई घर बसाए हैं। इन दिनों बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) में भी दो कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार की शुरुआत हो गई है। पिछले कुछ दिनों से करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दारंग (Chum Darang) के बीच बॉन्ड क्लोज हो रहा था और अब उन्होंने प्यार का इजहार भी कर दिया है।

बत्तियां बुझते ही कंटेस्टेंट हुए बेकाबू

वहीं शो में करण कई बार हिंट दे चुके हैं कि वह चुम को पसंद करते हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग भी करणवीर मेहरा के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर करती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दोनों कंटेस्टेंट एक बेड पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, वो भी बत्तियां बुझने के बाद. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

चुम ने जाहिर किया अपना प्यार 

विवियन डीसेना के बाद चुम दारंग से सच निकलवाया गया। बिग बॉस ने कहा कि चुम के दिल में करणवीर मेहरा के लिए फीलिंग्स हैं, लेकिन वह दुनिया के डर से इसे कबूल नहीं कर रही हैं। ज्यादातर घरवालों ने Yes में जवाब दिया और यह सुनकर करणवीर भी शरमा गए। उन्होंने भी हामी वाला रिएक्शन दिया और चुम को फ्लाइंग किस दी। इस दौरान चुम भी ब्लश करने लगी थीं। इस प्रोमो के बाद से ही दोनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

मालूम हो कि करणवीर मेहरा की पहले दो शादियां हो चुकी हैं जो ज्यादा समय के लिए नहीं चल पाई है। उनकी पहली शादी देविका मेहरा से हुई थी, जिनसे वह 2018 में अलग हो गए थे। 43 साल के अभिनेता की दूसरी शादी निधि सेठ से 2021 में हुई जो दो साल बाद 2023 में ही खत्म हो गई।

Back to top button