Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर की Inside वीडियो आई सामने, पहली झलक देख चकराई आंखे
Bigg Boss 18: चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू होने में अब एक दिन का समय बाकी रह गया है। कल यानी 06 अक्टूबर से सलमान खान का शो शुरू हो जाएगा। इस बीच घर के अंदर की पहली वीडियो भी सामने आ गई है।
टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें (Bigg Boss 18) सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। पिछली बार की तरह, इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में होगी। इसे आर्ट और बॉलीवुड डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने तैयार किया है। शो के सेट को ‘टाइम का तांडव’ की थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है। घर के अंदर सबसे बड़ा बदलाव जेल को लेकर किया है। इस बार जेल को बेहद अलग अंदाज और खास जगह पर बनाया गया है। देखें कैसा होगा इस बार बिग बॉस का घर।
बेहद अलग है इस बार घर का डिजाइन
कलर्स चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो की शुरुआत होती है घड़ी की सुइयां घूमने से। प्लेबैक में आवाज आती है इस घर में समय का पता नहीं चलता क्योंकि घड़ी तो अंदर लगाई नहीं। लेकिन हर घड़ी आपका वक्त कैसे बदलेगा, ये बिग बॉस आपको समझाएंगे क्योंकि शुरू होने वाला है टाइम का तांडव।
सलमान के कमरे का डिजाइन बाकी कमरों से मिलता-जुलता है, लेकिन उसमें कुछ फ्यूचर तत्व भी जोड़े गए हैं। वहां तीन अलग-अलग जोन होंगे, जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हालांकि, इस बारे में हमें अभी ज्यादा बताने की अनुमति नहीं है।
इस बार घर में जो चीज सबसे अलग होगी, वो है घर की जेल। जेल का डिजाइन भी आपको पुराने जमाने की याद दिलाएगा। हर बार जेल को गार्डन एरिया में बनाया जाता था, लेकिन इस बार जेल घर के अंदर किचन के पास ही होगा। इस बार घर के अंदर बहुत से बदलाव किए गए हैं। प्रीमियर से एक दिन पहले घर के अंदर का वीडियो देख फैंस और बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं।
वीडियो में गार्डन एरिया दिखाया गया है। गार्डन एरिया को देख आपको किसी किले की दिवारों की याद आएगी। वहीं, इस बार, पूल एरिया भी बहुत अलग बनाया गया है। वहां, भी किले की दीवारों सी डिजाइन है। वीडियो में आपको घर का किचन, बेडरूम, लिविंग एरिया और बाथरूम एरिया दिखाया गया है।