Bigg Boss 18: करण-अविनाश ने किया KISS? वायरल हुआ दोनों का लिपलॉक वीडियो

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में सलमान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शो के दो कंटेस्टेंट लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss 18 Video Viral: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों खूब चर्चा में है। हेमा शर्मा बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं। शो में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल भी शुरू हो चुका है। यही नहीं, अब ये झगड़ा गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच चुका है। हाल ही में वीकेंड का वार में सलमान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो कंटेस्टेंट लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।

इन दो कंटेस्टेंट का लिपलॉक वीडियो वायरल

बिग बॉस 18 के जिन दो कंटेस्टेंट का लिपलॉक वीडियो वायरल हो रहा है वो काई और नहीं, बल्कि करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा हैं। एक तरफ जहां दोनों एक-दूसरे की जान लेने पर तुले हैं वहीं, दूसरी तरफ उनका लिपलॉक वीडियो देख दर्शक हैरान हैं। दरसअल, दोनों का जो वीडियो वायरल उनका मॉर्फड़ वीडियो है।

ये वीकेंड के वार के दौरान का है, जब करण और अविनाश के बीच लड़ाई हो जाती है और वो धक्का मुक्की शुरू कर देते हैं। वहीं, बाद में वे किस करने लगते हैं। इसी दौरान के वीडियो का मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इस पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं।

इस वीकेंड का वार में ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा का एविक्शन हुआ था। इस शो में विवियन डीसेना, चाहत पांडे, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, शहजादा धामी, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, एलिस कौशिक, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, ईशा सिंह और श्रुतिका अर्जुन सहित कई चेहरे नजर आ रहे हैं।

Back to top button