Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा पर भड़कीं चाहत पांडे, हुई जोरदार लड़ाई
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18′ के हर एपिसोड में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। हालिया एपिसोड में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली है।
बिग बॉस हाउस में लड़ाई-झगड़े ना हों ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन कई बार कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को टीज करने के लिए कुछ ऐसा कह जाते हैं जो नेशनल टीवी पार शोभा नहीं देता। इस सीजन में ये सब कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। बिग बॉस (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की जाेरदार लड़ाई हुई। दरअसल, अविनाश के लगातार पोक करने के बाद चाहत ने सुबह 5 बजे उठकर अविनाश के ऊपर पानी फेंक दिया। ऐसे में अविनाश भड़क गए।
यार कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो’
अविनाश ने कहा, ‘चाहत ने मेरे ऊपर पानी फेंका कोई बात नहीं। मैं अपनी गलती कन्फेस करना चाहता हूं। वो क्या है, मैंने चाहत जी के साथ लगभग 2 साल एक शो में काम किया, लेकिन मैंने आज तक उन्हें कॉफी के लिए नहीं पूछा। मैं जानता हूं कहीं-न-कहीं उनके दिल में मेरे लिए बहुत सारा प्यार है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं…पांडे, आई एम सॉरी। यार कोई दूसरा लड़का ढूंढलो। मेरा अटेंशन पाने के लिए ये सब मत करो और देखो तुमने कहा था कि करण की बॉडी अच्छी है। मुझे बार-बार गीला करोगी, मुझे गीले बालों में देखना चाहती हो, चाहती हो कि मैं बिना शर्ट के रहूं…प्लीज यार ये सब मत करो।’
इसके बाद सब चले जाते हैं और करणवीर (Karan Veer Mehra) गार्डन एरिया में चाहत से कहते हैं कि वो तुम्हारी इज्जत उछालने की कोशिश कर रहा है, जो गलत है। फिर चाहत अंदर जाती है और कहती हैं कि अविनाश मिश्रा मेरे पैर की धूल और मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार नहीं करेगी। तुम्हारी शक्ल देखना पसंद नहीं है समझे और ये जो तुमने नेशनल टीवी पर मेरी इज्जत उछालने की कोशिश की है, सबने देखना है ये। एक लड़की की इज्जत उछाल रहे हो तुम की मैं तुमसे प्यार करती हूं, थूकती हूं तुम्हारी शक्ल पर और तुम्हारी जैसी सोच के लड़कों पर।