Bigg Boss 18: मिड वीक में होगा एक और एविक्शन, Chahat या Rajat कौन होगा बेघर!

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस बार मिड-वीक इविक्शन में श्रुतिका अर्जुन इविक्ट हो गई हैं, अब चाहत पांडेय और रजत दलाल की बारी है जिनमें से एक पर वीकेंड का वार पर इविक्शन की गाज गिरने वाली है।

Bigg Boss 18: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने फिनाले के बेहद करीब है और इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले की रेस भी शुरू हो गई है। शो में फिलहाल 9 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं, जिसमें से अब एक सदस्य मिड वीक एविक्शन में शो से बाहर होने वाला है और उसका नाम भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि किस कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना फिनाले के इतने करीब आकर टूट गया है।

श्रुतिका के बाद अगली बारी किसकी?

श्रुतिका का मिड वीक इविक्शन हुआ है वहीं बिग बॉस के फैन पेज BiggBoss_Tak ने भी पोस्ट कर ये कंफर्म कर दिया है कि   वीकेंड का वार में इविक्शन होगा। जान लें कि इस बार रडार पर चाहत पांडेय और रजत दलाल (Rajat Dalal) हैं जिनके इविक्शन की बारी है। ऐसे में कहीं न कहीं चाहत पांडेय (Chahat Pandey) के बाहर होने के चांस ज्यादा हैं। दरअसल रजत के लिए तो ईशा की टीम खड़ी है, लेकिन चाहत तो सोलो खेल रही हैं। वहीं इन दिनों उन्हें लेकर शो में कुछ ज्यादा ही कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है, कभी बॉयफ्रेंड को लेकर तो कभी उनकी मां के अविनाश को टारगेट करने को लेकर। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चाहत ही इविक्ट होने वाली हैं।

इस बार वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कई स्टार्स सलमान खान के साथ शो में स्टेज शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस दौरान रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी, अमन देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘आजाद’ को प्रमोट करने के लिए ‘बिग बॉस 18’ में आएंगे। 

Back to top button